कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाने में मदद करें : प्रधानमंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

नासिक (महाराष्ट्र), 19 सितंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने अपने वादे को पूरा किया और जम्मू एवं कश्मीर व लद्दाख को भारत में मिलाने का कार्य किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे जम्मू एवं कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाने में मदद करें।

प्रधानमंत्री ने कहा, “कश्मीर हमारा है, लेकिन अब हमारा उद्देश्य उसे फिर से स्वर्ग बनाना है।”


उन्होंने आगे कहा, “आइए, हम पिछले कई दशकों के कुशासन से उत्पन्न समस्याओं के कारण हमारे कश्मीरी भाइयों के जख्मों पर मरहम लगाने का कार्य करें।”

उन्होंने एक नए संकल्प में कहा, “अब नया कश्मीर बनाना है, हर कश्मीरी को गले लगाना है।”

इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों की मदद भी मांगी।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सीमा पर से जम्मू एवं कश्मीर और भारत को अस्थिर करने के प्रयत्न होते रहे हैं। लेकिन अब लोग विकास, शांति और नौकरियां चाहते हैं। मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि आगे आएं और जम्मू एवं कश्मीर व लद्दाख को पुन: बनाने में मदद करें।”

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की 4 हजार किलोमीटर लंबी ‘महाजनादेश यात्रा’ के समापन के उपलक्ष्य में यहां एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।

यह यात्रा अगस्त से राज्य को कई चरणों में कवर करने के बाद यहां समाप्त हुई।

मोदी ने कहा कि उनकी राजग सरकार ने जहां एक ओर ऐतिहासिक निर्णय लिया, वहीं विपक्ष ने राजनीतिक लाभ के लिए इस अवसर को भुनाने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, “लेकिन भाजपा के लिए राष्ट्र और उसकी सुरक्षा से बड़ा कुछ भी नहीं है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिक अनिश्चितता के कई साल के चलते देश और महाराष्ट्र पूर्व की सरकारों की गलती की वजह से काफी सह चुका है।

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा, “राज्य के लोग और यहां तक की राज्य की वित्तीय राजधानी मुंबई इस राजनीतिक अनिश्चितता का शिकार हुए और चाहत के अनुसार आगे नहीं बढ़ पाए।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “स्वर्गीय वसंतरावदादा पाटिल और अब देवेंद्र फडणवीस को छोड़कर राज्य के इतिहास में कोई भी मुख्यमंत्री ऐसा नहीं रहा, जिसने अपना कार्यकाल पूरा किया हो।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)