कश्मीर : शहीदों पर कांग्रेस नेता के बयान के खिलाफ एआईपी का प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

 श्रीनगर, 20 जुलाई (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर प्रदेश कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह के 1931 के शहीदों पर आए बयान के खिलाफ पूर्व विधायक और अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के अध्यक्ष इंजीनियर शेख अब्दुल राशिद ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की।

 विक्रमादित्य सिंह द्वारा 1931 के शहीदों पर दिए गए बयान के खिलाफ इंजीनियर राशिद ने श्रीनगर में रीगल चौक क्षेत्र से प्रेस एन्क्लेव तक विरोध प्रदर्शन किया।


सिंह ने 13 जुलाई को एक ट्वीट में कहा था, “वर्ष 1931 में 13 जुलाई के दिन अपराधियों द्वारा दुष्कर्म और जेल तोड़कर भागने वालों द्वारा चोरी, लूट की घटनाओं से श्रीनगर शहर थम सा गया था। जम्मू एवं कश्मीर के लिए यह धब्बा है कि इस दिन को राजकीय शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है।”

शनिवार को प्रदर्शन करते हुए इंजीनियर राशिद ने कहा कि कांग्रेस नेता ने 1931 के शहीदों के खिलाफ अभद्र बयान दिया है।

राशिद ने कहा, “वे दुष्कर्मी और चोर नहीं थे। वे सच्चाई के लिए लड़ रहे थे, इसलिए वे तुम्हारे दादा के खिलाफ आवाज उठा रहे थे।”


उन्होंने यह बयान डोगरा महाराजा हरि सिंह के संबंध में कहा, जो विक्रमादित्य सिंह के दादा थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)