Kumbh 2019: अपराधी आया था पाप धोने, डुबकी लगाते ही चढ़ा पुलिस के हत्थे

  • Follow Newsd Hindi On  
Kumbh 2019: अपराधी आया था पाप धोने, डुबकी लगाते ही चढ़ा पुलिस के हत्थे

कुंभ मेला प्रयागराज में चल रहा है। इस मेले में दुनिया भर के लोग गंगा में डुबकी लगाकर पाप धोने पहुंच रहे हैं। लेकिन प्रयागराज में एक ऐसा शख्स पाप धोने के लिए पहुंचा, जिसकी पुलिस को तलाश थी। कलुआ पटेल उर्फ साई बाबा नाम का सीरियल किलर कुंभ मेले में पाप धोने पहुंचा था। पुलिस ने उसको पकड़ लिया। उसने गुनाह कबूल करते हुए बताया कि पिछले साल उसने 10 लोगों का मर्डर किया है। उत्तर प्रदेश के लालापुर में उसने लोगों को मौत के घाट उतारा था। जिनमें से ज्यादा लोग मजदूर थे। उसने इसलिए मारा था क्योंकि वो उसका मजाक बनाते थे।

मीडिया को SSP नितिन तिवारी ने बताया- ‘हम कलुआ पटेल की काफी समय से तलाश कर रहे थे। ‘ओपरेशन सीरियल किलर’ के वक्त हम उसको ढूंढ रहे थे। शुक्रवार को कुंभ मेले में रेगुलर चेकिंग चल रही थी। उसी वक्त पुलिस के सामने से एक शख्स कुल्हाड़ी और धारदार हथियार हाथ में लिए निकल रहा था। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि वो पिछले 6 महीने में 10 लोगों को मार चुका है।’


SSP नितिन तिवारी ने कहा- ‘कलुआ पटेल ने अब तक बताया है कि उसने 4 जुलाई को दो मजदूर किदगंज के दुर्गा पूजा पार्क में, दारागंज में एक मजदूर को 27 नवंबर को, एक मजदूर को 24 दिसंबर को कोठा पर्चा में मारा। इस साल 10 जनवरी को उसने त्रिवेणी दर्शन रोड पर एक मजदूर और 13 जनवरी को किदगंज में एक शख्स को मारा।’ कलुआ ने बताया कि वो लोग उसे चिढ़ाते थे और उसके साथ अच्छा व्यव्हार नहीं करते थे इसलिए उनको मारा गया। उसने उन लोगों को तब निशाना बनाया जब वो सड़क के किनारे सो रहे थे।

पुलिस का कहना है कि उसका मांसिक संतुलन ठीक नहीं है। पुलिस अभी भी उससे पूछताछ कर रही है। उसने बताया कि वो लोगों को रात में मारा करता था। क्योंकि सुनसान में वो शिकार बनाकर भाग जाता था और कोई उसको देख नहीं पाता था। कलुआ को लेकर और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। उससे पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)