कुणाल कोहली ने पाक से कहा, आतंकवादियों को शरण देने से भी आजाद हों

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 14 अगस्त (आईएएनएस)| फिल्म निर्देशक कुणाल कोहली ने बुधवार को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पाकिस्तान और वहां की आवाम को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें ओसामा बिन लादेन और दाउद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को शरण देने से भी आजाद होना चाहिए। कुणाल ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को भारत के प्रति नकारात्मक कार्यो से भी आजाद होने की आवश्यकता है।

कोहली ने ट्वीट किया, “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं पाकिस्तान। कृप्या आप भारत के प्रति नकारात्मक विचारों और कार्यो से भी आजाद हों। ओसामा बिन लादेन और दाउद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को शरण देने से भी आजाद हों।”


उन्होंने आगे कहा कि पड़ोसी रिश्तेदारों की तरह होते हैं, जिन्हें हम चुन नहीं सकते।

उन्होंने कहा, “हालांकि, हम शांति से रहना चुन सकते हैं।”

कोहली ने ‘हम-तुम’ और ‘फना’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)