जमानत याचिका खारिज होने से लालू यादव हुए भावुक, जेल से बिहारवासियों के नाम लिखा खत

  • Follow Newsd Hindi On  
जमानत याचिका खारिज होने से लालू यादव हुए भावुक, जेल से बिहारवासियों केनाम लिखा खत

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद, उन्होंने भावुक होकर  जेल से बिहारवासियों के लिए एक पत्र लिखा है। इस पत्र को ट्वीट करते हुए उन्हेंने लिखा कि, “44 वर्षों में पहला चुनाव है जिसमें आपके बीच नहीं हूँ। चुनावी उत्सव में आप सबों के दर्शन नहीं होने का अफ़सोस है। आपकी कमी खली रही है इसलिए जेल से ही आप सबों के नाम पत्र लिखा है। आशा है आप इसे पढ़ियेगा एवं लोकतंत्र और संविधान को बचाइयेगा। जय हिंद, जय भारत”।

गौरतलब है कि आज सुप्रीम कोर्ट ने लालू की जमानत याचिका खारिज कर दी है। आपको बता दें कि सीबीआई  ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा पेश करके लालू यादव की जमानत याचिका का विरोध किया था। सीबीआई ने कहा था कि लालू यादव लोकसभा चुनाव के लिए जमानत मांग रहे हैं।


हलफनामे में सीबीआई ने कहा था, ‘लालू अस्पताल से राजनीतिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। वह जेल में न रहकर अस्पताल के विशेष वार्ड में रहते हैं। लालू यादव आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमानत मांग रहे हैं। मेडिकल आधार पर जमानत मांगकर वह कोर्ट को गुमराह कर रहे है।’ साथ ही सीबीआई ने कहा था कि लालू यादव को अपनी राजनीतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए जमानत नहीं मिलनी चाहिए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)