Life Certificate: भारत सरकार ने पेंशनभोगियों को दी बड़ी राहत, अब 28 फरवरी तक जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

  • Follow Newsd Hindi On  
Life Certificate: भारत सरकार ने पेंशनभोगियों को दी बड़ी राहत, अब 28 फरवरी तक जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत सरकार ने केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है। भारत सरकार ने जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की अंतिम तारीख 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। सरकार के इस कदम से अब पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने की कोई जल्दबाजी नहीं करनी पड़ेगी और वो आसानी से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं।

इसेक साथ ही 80 साल से अधिक उम्र के पेंशनर्स के लिए अलग से व्यवस्था। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि भीड़ से बचाया जा सके। बता दें कि पेंशन जारी रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाणपत्र जमा करना आवश्यक होता है। जीवन प्रमाण पत्र बनवाने में कई बार काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है।


जीवन प्रमाण पत्र का काम वैसे तो कई तरीकों से करवाया जा सकता है। अब तो डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए भारतीय डाक भुगतान बैंक को पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने शामिल कर लिया है। लेकिन अगर आप अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट नागरिक सेवा केंद्र (CSC) से चाहते हैं तो आप आसानी से अपने नजदीकी सीएससी में जा सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि नजदीकी सीएससी के बारे में कैसे पता लगाएं।

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeevanpramaan.gov.in पर जाएं।
– इसके बाद Locate a Centre पर क्लिक करें।
– अगर आप पिनकोड के माध्यम से ढूंढाना चाहते हैं तो पिनकोड का ऑप्शन चुनें।
– इसके बाद जैसे ही आप अपना पिनकोड लिखेंगे, तभी नीचे आपके आसपास के सीएससी की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
– वहीं आप एड्रेस के जरिए भी पता कर सकते हैं, इसके लिए आपको दूसरा ऑप्शन चुनना होगा।
– साथ ही नए लिंक ओपन होने पर एड्रेस की जानकारी देनी होगी, जिससे आपको आपके आस-पास के सीएससी के बारे में पता चल जाएगा।

सीएससी के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र प्रक्रिया पूरी करने का एक फायदा ये भी होता है कि, वहां आपको बायोमेट्रिक डिवाइस की सुविधा मिल जाएगी, इसकी मदद से आसानी से आपका काम हो जाएगा। इसके साथ ही आपको पेंशन से जुड़े दस्तावेज की भी आवश्यकता होगी और अपना आधार कार्ड ले जाना भी अनिवार्य है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)