Ind vs Aus Live Streaming: दबाव में भारत, 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 100/6

  • Follow Newsd Hindi On  

लाइव कवरेज और अपडेट:

क्रुणाल पांड्या धोनी का साथ नहीं पाए और नाइल के ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्‍सवेल को कैच थमा बैठे.



14.5 ओवर में भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं.


केएल राहुल ने 35 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्‍के की मदद से अर्धशतक पूरा किया. यह उनका तीसरा टी20 अर्धशतक है.


भारत का स्‍कोर दस ओवर में 80/3



नाइल की गेंद पर धोनी ने सिंगल लेकर भारत के 100 रन पूरे किए


10वें ओवर में भारत को पंत के रूप में तीसरा झटका


जेसन बेहरनडॉर्फ ने तीसरे ओवर में भारत को पहला और बड़ा झटका दे दिया.


राष्‍ट्रगान के बाद पुलवामा में हुए आतंकी हमले के शहीदों सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई. दो मिनट का मौन रखा गया. भारतीय टीम काला बैंड बांध रख मैदान पर उतर रही है.


India vs Australia Live Streaming, 1st T20I Match: भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया रविवार 24 फरवरी से विशाखापत्तनम की सरजमीं पर सीमित ओवरों की सीरीज का आगाज करेगी। यह क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत की आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज भी है। भारत को कंगारुओं के खिलाफ दो मैचों की टी-20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने कंगारू टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 टीम में वापसी हुई है। कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों और टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था। विराट की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली थी।

इसके अलावा गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वहीं, भुवनेश्वर कुमार को विश्राम दिया गया है। बता दें कि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया था। रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 टी-20 मैच खेलें हैं, जिसमें से उसे 11 मैचों में जीत मिली है जबकि 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है। ऑस्ट्रेलिया का टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारत के खिलाफ 18 टी-20 मैचों में से उसने सिर्फ 6 मुकाबले ही जीते हैं। वहीं अब तक भारत ने उसे 2007, 2013 और 2016 में तीन-तीन टी-20 सीरीज में मात दी है।

मैच से जुड़ी जानकारी:

IND vs AUS : पहला T-20 मैच कब खेला जाएगा?

यह मैच रविवार (24 फरवरी) को खेला जाएगा।

IND vs AUS : पहला T-20 मैच कहां खेला जाएगा?

यह मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs AUS : पहला T-20 मैच किस समय शुरू होगा?

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा। टॉस 6.30 बजे होगा।

IND vs AUS : पहला T-20 मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1/HD) पर देखा जा सकता है।

IND vs AUS : पहले T-20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी। साथ ही https://hindi.newsd.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं।

टीमें-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडेय।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन कुल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जम्पा।


विशाखापत्तनम टी-20 : विश्व कप से पहले खामियों को दूर करना चाहेगा भारत

टी20 मैच में ताबड़तोड़ सेंचुरी जमाकर चेतेश्वर पुजारा ने सबको चौंकाया

वर्ल्ड कप के लिए दिनेश कार्तिक की उम्मीदों को बड़ा झटका, ऋषभ पंत की बढ़ी दावेदारी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)