उत्तर प्रदेश: लखनऊ में केजीएमयू के डॉक्टर को हुआ कोरोना वायरस, 16 मामले की हुई पुष्टि

  • Follow Newsd Hindi On  
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में केजीएमयू के डॉक्टर को हुआ कोरोना वायरस, 16 मामले की हुई पुष्टि

लखनऊ, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(केजीएमयू) के एक जूनियर डॉक्टर में कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। यह उत्तर प्रदेश की राजधानी में कोविड-19 का तीसरा पॉजिटिव मामला है, इसके साथ ही अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 16 पर पहुंच गई है।

जूनियर डॉक्टर को केजीएमयू में ही संगरोध में रखा गया है। यह उस मेडिकल टीम का हिस्सा था, जो कि कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रही है।


इससे पहले, एक महिला डॉक्टर और उसके रिश्तेदार में इस घातक वायरस का परीक्षण पॉजिटिव आया था। उनका केजीएमयू में इलाज चल रहा है।

अब तक राज्य में 16 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जो कि आगरा (8), लखनऊ (3), नोएडा (3) और गाजियाबाद (2) से हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि 3 कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। बाकी मरीजों का इलाज चल रहा है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)