बिहार: महागठबंधन में सुलझा सीटों का पेंच, राजद-कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, देखें लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार बंद पर तेजस्वी ने नीतीश को चेताया, बोले- चालाकी दिखाई तो अंजाम बुरा होगा

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में महागठबंधन के लिए सिरदर्द बना हुआ सीटों का पेच सुलझ गया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों को लेकर तस्वीर साफ की। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन अटूट है। ये सच-झूठ की लड़ाई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार की लड़ाई संविधान बचाने की है, इसलिए जो गठबंधन हुआ है वह जनता  के दिलों का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि हमने दो चरणों के उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी थी। दरभंगा, राजद के खाते में आई है तो सुपौल सीट कांग्रेस को दे दी गई है। आरा की सीट सीपीआई एमएल के लिए छोड़ी गई है।

तेजप्रताप की बगावत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी में हर नेता को सुझाव और राय देने का अधिकार है। इस बीच कांग्रेस ने भी बिहार से कुछ उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैंं। बिहार के सासाराम से लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को मुंगेर से और पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन को सुपौल से मैदान में उतारा गया है।


राजद के खाते में ये सीटें:

नवादा, बांका, भागलपुर, मधेपुरा, दरभंगा, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज, सारण, हाजीपुर, बेगूसराय, पाटलिपुत्र, बक्सर, जहानाबाद, झंझारपुर, अररिया, सीतामढ़ी, शिवहर

राजद के उम्मीदवार

  • बांका- जयप्रकाश यादव
  • मधेपुरा- शरद यादव
  • दरभंगा- अब्दुल बारी सिद्दीकी
  • वैशाली- रघुवंश प्रसाद
  • गोपालगंज- सुरिंदर राम
  • भागलपुर- बुलो मंडल
  • महाराजगंज- रणधीर सिंह
  • सारण- चंद्रिका राय
  • हाजीपुर-श्रीचंद्र राव
  • बेगूसराय- तनवीर हसन
  • पाटलिपुत्र-मीसा भारती
  • जहानाबाद- सुरेंद्र यादव
  • नवादा- विभा देवी
  • झंझारपुर- गुलाब यादव
  • अररिया- सरफराज आलम
  • सीतामढ़ी- अर्जुन राय

आरएलएसपी- पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, उजियारपुर, बेतिया


कांग्रेस- समस्तीपुर, मुंगेर, पटना साहिब, सासाराम, वाल्मीकि नगर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया

हम– नालंदा, गया, औरंगाबाद

वीआईपी- खगड़िया, मुजफ्फरपुर, मधुबनी


नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, बिहार: वर्तमान सांसद, उम्मीदवार, मतदान तिथि और चुनाव परिणाम

गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, बिहार: वर्तमान सांसद, उम्मीदवार, मतदान तिथि और चुनाव परिणाम

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)