Lok Sabha Election Results Rajasthan 2019 Live Updates

  • Follow Newsd Hindi On  
Lok Sabha Election Results Rajasthan 2019 Live Updates : राजस्थान लोकसभा चुनाव रिजल्ट/रुझान 2019

Live Updates:

02:35PM : बीजेपी 24 सीटों पर आगे, आरएलपी 1 सीट पर आगे


11:45PM : बीजेपी 23 सीटों पर आगे, कांग्रेस और आरएलपी 1-1 सीट पर आगे

टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस के नमोनारायण आगे

11:45PM : बीजेपी 23 सीटों पर आगे, कांग्रेस 1 सीट पर आगे


टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस के नमोनारायण आगे

11:45AM :  बीजेपी सभी 25 सीटों पर आगे

11:00AM : बीजेपी 24 सीटों पर आगे और कांग्रेस 1 सीट पर आगे

10:40AM : 23 सीटों पर बीजेपी तो 2 पर कांग्रेस आगे

जयपुर ग्रामिण सीट से राज्यवर्द्धन राठौर आगे

10:00AM : 23 सीटों पर बीजेपी तो 2 पर कांग्रेस आगे

09:50 AM : राजस्थान की सभी 25 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है।

09:20 AM: भाजपा 20 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे

Lok Sabha Election Results Rajasthan 2019 : देशभर की 542 लोकसभा सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे (Lok Sabha Election Results 2019) घोषित होने वाले हैं। राजस्थान की चुनावी रणभूमि में उतरे सभी राजनीतिक रणबांकुरों के भविष्य का फैसला होने में कुछ ही घंटे शेष हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट – (https://eci.gov.in/) पर चुनाव परिणाम चेक किए जा सकेंगे।  एग्जिट पोल्स के मुताबिक देश में एनडीए (NDA) की सरकार एक बार फिर से बनने वाली है। लेकिन सियासी दलों या उनके गठबंधन की हार-जीत तो मतगणना पूरी होने के बाद ही तय होगी। केंद्र की सत्ता पर कौन काबिज होगा, इसमें राजस्थान (Rajasthan Election Results) की 25 लोकसभा सीटें अहम भूमिका अदा करेंगी।

हर पांच साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में अमूमन बदलती सरकारों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्थान (Rajasthan) की जनता सियासी रूप से बहुत सचेत है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था। राजस्‍थान में लोकसभा की कुल 25 सीटों (Rajasthan Lok Sabha Seats) पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया था। मगर उसी राजस्थान की जनता ने 2018 में अलवर और अजमेर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारा झटका देते हुए हार का स्वाद चखा दिया। 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में क्या बीजेपी पुराना प्रदर्शन दोहराने में सफल होगी या फिर उपचुनाव में अजमेर और अलवर जैसी हार चुकी सीटों को फिर से पार्टी अपनी झोली में डालेगी, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। इन सब सवालों के जवाब चुनाव परिणाम (Election Results) के सामने आने के बाद ही पता चल पाएंगे।

बहरहाल, मतगणना प्रारंभ हो गयी है और थोड़ी ही देर में शुरूआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे। जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे यह तस्वीर साफ़ हो जाएगी कि राजस्थान (Rajasthan) में मोदी का मैजिक चलता है या कांग्रेस एक बार फिर से चौंकाएगी । मतगणना की पल-पल की खबर हम आप तक पहुँचाने के लिए हाजिर हैं। जुड़े रहिये न्यूज्ड हिंदी के साथ…

Live Updates:

08:50 AM:  शुरुआती रुझानों में राज्‍य की 25 लोकसभा सीटो में से बीजेपी 20, कांग्रेस 2 और अन्‍य ने 1 सीट पर बढ़त बनाई

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)