बीजेपी के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल थामेंगे कांग्रेस का हाथ, हमीरपुर से मिल सकता है टिकट

  • Follow Newsd Hindi On  
बीजेपी के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल थामेंगे कांग्रेस का हाथ, हमीरपुर से मिल सकता है टिकट

हिमाचल प्रदेश से बीजेपी के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि सुरेश चंदेल ने सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस के कई प्रमुख केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की। चंदेल का कांग्रेस में आने का रास्ता तैयार हो गया है। चंदेल पिछले कई दिनों से नई दिल्ली में डटे हैं। वह हमीरपुर से भाजपा का टिकट मांग रहे थे। लेकिन इसी सीट से तीन बार चुनाव जीत चुके सांसद अनुराग ठाकुर का इस बार भी टिकट फाइनल हो गया। अब चंदेल के पास भाजपा से चुनाव लड़ने की कोई उम्मीद नहीं रही। ऐसे में अब भी उनके लिए कांग्रेस के दरवाजे इसी सीट से खुले माने जा रहे हैं।

हमीरपुर से कांग्रेस देगी मजबूत प्रत्याशी

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी मजबूत प्रत्याशी देगी और भाजपा को इस बार हार का सामना करना पड़ेगा। अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस के डर से और सांसदों का हिसाब ठीक न होने के चलते प्रदेश में भाजपा ने दो सांसदों के टिकट काटे हैं।


सुखराम की घर वापसी पर बोले वीरभद्र

वहीं, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि सुखराम की वापसी पर कांग्रेस हाईकमान का फैसला स्वीकार है। सुखराम नहीं भी आते तो भी हम लड़ते और जीत दर्ज करते। हाईकमान ने फैसला लिया है। मैं इसकी आलोचना नहीं कर सकता। उनके आने से कुछ अच्छा असर तो होगा ही। आज वो आए हैं तो इससे हमारे सोचने में कोई फर्क नहीं है। हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)