लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: भाजपा ने जारी की 7 राज्यों के 24 उम्मीदवारों की लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Lok Sabha elections 2019 Voting Round 7 LIVE : General Elections 2019 Live news updates 19 May

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) की रणभेरी बज चुकी है। तमाम राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने और अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुट गए हैं। इस बार कुल सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। पहला चरण 11 अप्रैल को जबकि अंतिम चरण 19 मई को होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। इस बार भी ऐसे मतदाताओं की संख्‍या बड़ी है जो पहली बार वोट डालेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करनेवालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी। इस बार लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 के आम चुनाव में रहे नौ लाख से अधिक है। कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18-19 साल उम्र के होंगे।

लोकसभा चुनाव की हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ें न्यूज्ड हिंदी पर

Live Updates:

 



भाजपा ने जारी की 18वीं लिस्ट, 24 उम्मीदवारों के नाम का हुआ ऐलान

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपनी 18वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित ओडिसा के लिए अपने 24 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा से नाथन शाह को टिकट दिया है। नाथन शाह का मुकाबला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ से होगा। वहीं उत्तर प्रदेश के फूलपुर से केसरी पटेल को टिकट मिला है।


कांग्रेस ने जारी की 5 उम्मीदवारों की लिस्ट, शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब से मिला टिकट



बिहार: गिरिराज सिंह ने दाखिल किया नामांकन

गिरिराज सिंह ने बेगूसराय ने नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें कि भाजपा ने इस बार गिरिराज का टिकट नवादा से काट दिया है। पार्टी ने इस बार उनको बेगूसराय से टिकट दिया है। यहां पर उनका मुकाबला सीपीआई के कन्हैया कुमार से है।

UP: मुस्लिम लीग को वायरस बताकर घिरे CM योगी

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव में आयोग में शिकायत की गई है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने शिकायत की है। दरसअल योगी आदित्यनाथ ने एक रैली में कहा था मुस्लिम लीग एक वायरस की तरह है और कांग्रेस उससे प्रभावित हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ करवाई की मांग की गई है।

UP: डिंपल यादव ने कन्नौज से भरा पर्चा

डिंपल यादव ने कन्नौज से पर्चा भर दिया है। उनके साथ पति और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव और बहुजन समाज पार्टी के सतीश मिश्रा भी मौजूद रहे।

दिल्ली: कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा


वर्धा में PM मोदी के भाषण पर चुनाव आयोग सख्त, रिपोर्ट तलब की

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्धा में दिए चुनावी भाषण को लेकर महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) से रिपोर्ट तलब की है। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। कांग्रेस का आरोप है कि वर्धा में प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर टिप्पणी की थी। मोदी ने कहा था कि राहुल गांधी इसलिए वायनाड गए क्योंकि वहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं और क्षेत्र मुस्लिम बहुल है।

योगी, नकवी और कल्याण सिंह पर चुनाव आयोग कुछ नहीं करता, मेरी तो जीभ तक काट दी: आजम खान

सपा नेता और उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार आजम खान अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के ‘मोदी की सेना’ वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग पर टिप्पणी की है। आजम खान ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा मोदी की फौज, मुख्तार अब्बास नकवी भी यही बोले, चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। कल्याण सिंह के खिलाफ भी चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन जब मैंने कहा था कि हम बॉर्डर की अपने खून की आखिरी बूंद तक रक्षा करेंगे, तो चुनाव आयोग ने मेरी जीभ काट दी। ये कैसा न्याय है?


कन्नौज से डिम्पल यादव का नामांकन आज, अखिलेश और जया बच्चन रहेंगे मौजूद

उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा से सपा और बसपा गठबंधन की प्रत्याशी डिम्पल यादव शनिवार को अपना नामांकन करेंगी। इस दौरान उनके साथ उनके पति और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा जया बच्चन भी मौजूद रहेंगे।


आज कांग्रेस में शामिल होंगे शत्रुघ्न सिन्हा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होंगे। पिछले महीने 28 मार्च को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और शामिल होने को लेकर विस्तृत बात हुई थी। पिछले दिनों कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने एक ट्वीट कर बताया था कि बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा 6 अप्रैल को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)