MP: CAA के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान महिला डिप्टी कलेक्टर पर हमला, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खींचे बाल

  • Follow Newsd Hindi On  
MP: CAA के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान महिला डिप्टी कलेक्टर पर हमला, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खींचे बाल

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं। कई जगहों पर इस कानून के समर्थन में भी प्रदर्शन किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएए (CAA) के समर्थन में रविवार को राजगढ़ में बीच सड़क पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उन्हें रास्ते से हटाने पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के बाल खींच दिए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की तो वे लोग उनसे भी भिड़े गए। कार्यकर्ता कानून के समर्थन में रोड पर ही बैठ गए और प्रदर्शन करने लग गए। इससे सड़क पर दोनों तरफ से भारी जाम लग गया था। प्रदर्शनकारियों को रोकने और रास्ता खाली कराने मौके पर राजगढ़ की डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंची। पुलिस बल प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रहा था और बीचे रास्ते में प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से हटा रहा था। इसी दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा एक प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारने लगीं। इसी बीच भीड़ में किसी प्रदर्शनकारी ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के बाल खींच दिए।



इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान आया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “आज का दिन लोकतंत्र के सबसे काले दिनों में गिना जाएगा।आज राजगढ़ में डिप्टी कलेक्टर साहिबा ने जिस बेशर्मी से CAA के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को लताड़ा, घसीटा और चांटे मारे, उसकी निंदा मैं शब्दों में नहीं कर सकता। क्या उन्हें प्रदर्शनकारियों को पीटने का आदेश मिला था?”

शिवराज सिंह चौहान ने एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि क्या प्रताड़ित शरणार्थियों को वापस पाकिस्तान भेज देना चाहिए। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा, ‘अगर कांग्रेस नहीं चाहती है कि सीएए लागू हो तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ये बात साफ कर देनी चाहिए कि आखिर वो जो शरणार्थी पड़ोसी देशों में अपने धर्म की वजह से प्रताड़ित होकर भारत में रह रहे हैं, उनका क्या करना चाहिए? क्या उनको वापिस पाकिस्तान भेज देना चाहिए।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)