मध्य प्रदेश: हनीट्रैप मामले की जांच कर रही SIT को हाथ लगे 92 वीडियो, सात राज्यों से जुड़े हैं हाई प्रोफाइल तार

  • Follow Newsd Hindi On  
मध्य प्रदेश: इंदौर में एक और हनीट्रैप का मामला आया सामने, व्यापारी को ब्लैकमेल कर वसूले 35 लाख रुपए

मध्य प्रदेश में हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार महिला आरोपियों ने प्रदेश के बाहर भी नेता, अफसर और बिजनेसमैन को शिकार बनाया है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक की जांच में पुलिस को ये सुराग मिले हैं कि आरोपी महिलाओं ने छत्तीसगढ़, यूपी, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी लोगों को अपना शिकार बनाया है। हालांकि एमपी पुलिस ने इस संबंध में अधिकृत तौर पर कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार महिलाओं ने अलग-अलग पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। अब जांच का जिम्मा एसआईटी के पास आ गया है। एसआईटी बुधवार से इस मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक 92 हाई क्वालिटी वीडियो क्लिप पुलिस के हाथ लगी है। इसके आधार पर एसआईटी उन होटल और फार्म हाउस की भी पड़ताल करेगी, जहां ये वीडियो बनाए गए हैं। वहीं कुछ वीडियो क्लिप ट्रेन की भी बताई जा रही है।


दिल्ली से फैलाया दूसरे राज्यों में नेटवर्क

सूत्रों के मुताबिक, हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार महिलाओं ने दिल्ली से दूसरे राज्यों के नेता-अफसरों से पहचान बनाई। मध्य प्रदेश के नेताओं के माध्यम से इन महिलाओं ने संसद और कई मंत्रालयों में भी पहुंच बनाई। गिरोह की मुखिया ने साल 2013 से 2016 तक सबसे ज्यादा वक्त दिल्ली में ही बिताया। दिल्ली से ही इन महिलाओं ने जयपुर, शिमला, चंडीगढ़, मुंबई, पुणे, रायपुर, बिलासपुर और उदयपुर शहरों के लिए नेताओं और अफसरों के साथ सफर किया।

बताया जा रहा है कि हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार महिलाओं में से सबसे कम उम्र की महिला बॉबी (बदला हुआ नाम) को सरकारी गवाह बनाया जा सकता है। वह राजगढ़ से भोपाल आकर पढ़ाई कर रही थी और हाल ही में गिरोह से जुड़ी थी।


MP में सियासी व नौकरशाही गलियारे तक पहुंची हनीट्रैप की तपिश

बड़ी कामयाबी: भारतीय सुरक्षा बलों को ‘हनीट्रैप’ में फंसाने वाले ISI के कॉल सेंटर का भंडाफोड़


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)