MP: दलित महिला ने बीजेपी मीडिया प्रभारी पर लगाया बलात्कार का आरोप, सिंगरौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

मध्य प्रदेश में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है। सिंगरौली पुलिस ने रविवार को बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र ताम्रकार को हिरासत में लिया है। देवेंद्र ताम्रकार पर अशोकनगर निवासी एक दलित महिला ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। ताम्रकार पर सिंगरौली जिले के माडा थाने में बलात्कार एवं अन्य धाराओं में आपराधिक मुकदमा दायर किया गया था।

सिंगरौली पुलिस ने रविवार को देवेंद्र ताम्रकार को उनके घर के बाहर से गिरफ्तार कर माडा के लिए रवाना हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 31 दिसम्बर को सिंगरौली जिले के माडा थाने में अशोकनगर निवासी एक दलित महिला ने भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र ताम्रकार के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। महिला द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर के मुताबिक ताम्रकार ने 30 नवंबर को उसके साथ बलात्कार किया।


पीड़ित महिला के मुताबिक, “उसका पति बीजेपी नेता के यहां अस्थाई तौर पर काम करता था। ताम्रकार ने उसके पति को सिंगरौली में अपने दोस्त की खदान पर 15 हजार रुपए महीने की स्थाई नौकरी दिलवाने का वादा किया। ताम्रकार ने हमें बताया कि वह वाराणसी जा रहा था और हमें उसके साथ जाना चाहिए। हम अगले दिन उनकी कार से सिंगरौली पहुँचे। उसने मेरे पति को एक ढाबे पर शराब पिलाई। बाद में उन्होंने मुझे बताया कि चूंकि मेरे पति नशे में थे, इसलिए मुझे नौकरी के लिए उनके दोस्त की खदान में जाना चाहिए। वह मुझे एकांत जगह पर ले गया और मेरे प्रतिरोध के बावजूद मेरा बलात्कार किया। इसके बाद उसने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने पुलिस को घटना की सूचना दी या किसी के साथ भी साझा किया तो मुझे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

महिला ने आगे बताया कि घटना के बाद अशोकनगर पहुंचकर उसने पति को पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद महिला पति के साथ अशोकनगर थाने पहुंची, वहां एक पुलिसकर्मी ने उन्हें वारदात के अंतर्गत आने वाले थाने में शिकायत करने की सलाह दी। इसके बाद महिला ने सिंगरौली जाकर पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर कराया।

पार्टी और परिजनों ने बताया राजनीतिक षड्यंत्र

गौरतलब है कि इस मामले में ताम्रकार की गिरफ़्तारी के बाद उनके परिजन शाम को दो घंटे के लिए गांधी पार्क पर धरने पर बैठे। आरोपी बीजेपी नेता की पत्नी ने इस मामले में पति को झूठे प्रकरण में फंसाने की बात बोलते हुए अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी पर आरोप लगाए। बता दें कि देवेंद्र, गुना सांसद के पी यादव के करीबी माने जाते हैं।


वहीं भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पारासर ने देवेंद्र ताम्रकार के खिलाफ दर्ज किए गए मामले को सियासी षड्यंत्र बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार कभी माफियाओं के नाम पर तो कभी अपराधियों के नाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं को जेल में डाल रही है। देवेंद्र ताम्रकार के खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है और चरित्रहीनता का आरोप लगाया गया है वह पूरी तरह निराधार है।


MP: कैलाश विजयर्गीय के ‘आग लगाने’ वाले बयान पर CM कमलनाथ ने साधा निशाना

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)