महाराष्ट्र: बारामती सीट से NCP के अजीत पवार 1 लाख वोट से आगे

  • Follow Newsd Hindi On  
क्या अजित पवार का भाजपा को समर्थन एक सुनियोजित पटकथा थी?

महाराष्ट्र के बारामती विधानसभा सीट पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे और प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार एक बार विधायक बनने को तैयार हैं। अजीत पवार 85 फीसदी वोटों के साथ एकतरफा जीत की ओर बढ़ रहे है। वहीं भाजपा उम्मीदवार गोपीचंद महज 11 फीसदी वोटों के साथ मुकाबले से बाहर हो गए हैं।


6 बार रह चुके हैं विधायक

महाराष्ट्र के पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट से अजीत 6 बार विधायक रह चुके हैं। बारामती इलाका पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। यह विधानसभा सीट बारामती संसदीय क्षेत्र में आती है और उस पर दशकों से एनसीपी का कब्जा है। अजीत पवार की बारामती सीट बेहद सुरक्षित मानी जाती है। भाजपा ने धनगर समाज के नेता गोपीचंद पडालकर को मैदान में उतारा है। पडालकर मराठा नेता संभाजी भिडे के शिष्य माने जाते हैं।

इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में अजीत पवार ने भाजपा प्रत्याशी को 89,791 मतों से हराया था। पवार क 15,0588 हजार वोट मिले थे जबकि दूसरे स्थान पर रहे भाजपा उम्मीदवार को सिर्फ 60797 वोट ही मिले थे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)