1 जुलाई से राहुल द्रविड़ संभालेंगे NCA की कमान, सहयोगी स्टाफ में ये दो पूर्व खिलाड़ी भी होंगे शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीत के बाद Twitter पर छाए Rahul Dravid, जानें क्या है वजह?

भारत के पूर्व कप्तान और जूनियर कोच राहुल द्रविड़ को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) की जिम्मेदारी दी गई है। 2 साल के अनुबंध पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गयी है। इस दौरान वह क्रिकेट प्रमुख के तौर पर जूनियर क्रिकेटर्स को निखारेंगे।

इस पद पर रहते हुए राहुल द्रविड़ भारतीय ‘ए’ और ‘अंडर-19’ टीमों के साथ यात्रा नहीं कर पाएंगे जैसे वह किया करते थे। इसके साथ ही पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रहे पारस म्हाम्ब्रे और अभय शर्मा जूनियर टीम के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा रहेंगे।


बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘राहुल द्रविड़ भारत ए और अंडर-19 टीमों के साथ यात्रा करेंगे लेकिन पूरे दौरे के लिए नहीं। यह काफी बड़ी जिम्मेदारी है और इससे उन्हें जूनियर टीमों के बजाय एनसीए में ज्यादा समय व्यतीत करना होगा।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘म्हाम्ब्रे और शर्मा ए और अंडर-19 टीमों के साथ जारी रहेंगे। हालांकि हम कोचिंग स्टाफ को मजबूत करने की कोशिश करेंगे।’

बता दें कि बैठक में BCCI नैतिक अधिकारी और उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश डीके जैन के वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली पर दिए गए आदेश के संदर्भ में मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों के हितों के टिकराव संबंधित मुद्दे पर भी चर्चा की गई।

जैन के आदेश को जहां BCCI को लागू करना होगा, वहीं बोर्ड इस पर फैसला लेने में जल्दबाजी नहीं करना चाहता। अधिकारी ने बताया कि ‘हम आदेश पर गौर करेंगे। और अपनी कानूनी टीम की राय भी लेंगे। इस समय यह कहना मुश्किल है कि हम इस पर फैसला कब करेंगे।’


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)