UPSC civil services marks 2019: सिविल सेवा परीक्षा के मार्क्स आज हो सकते हैं जारी, upsc.gov.in पर करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC CS Pre Exam 2020: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, फॉलो करने होंगे ये गाइडलाइन्स

UPSC civil services marks 2019: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा 2019 के मार्क्स आज जारी कर सकता है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जानकारी दी है कि परीक्षा के मार्क्स 7 सितंबर के बाद जारी किए जाएंगे।

आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट 4 अगस्त को जारी किया था और कहा था कि मार्क्स 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। लेकिन किन्हीं वजह से इसमें देरी हो गई। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को ये मार्क्स देखकर पता चलेगा कि एग्जाम क्रैक करने वाले किस उम्मीदवार के मेन्स और इंटरव्यू में कितना स्कोर हासिल किया हैं।


आपको बता दें कि 4 अगस्त को परिणाम (Result) जारी करते हुए यूपीएससी (UPSC) ने कुल 829 प्रतिभागियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य लोक सेवाओं के लिए सिफारिश की थी।

इस बार चयनित किए गए उम्मीदवारों में 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं। परीक्षा में हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले प्रदीप सिंह ने शीर्ष स्थान हासिल किया। दिल्ली के जतिन किशोर ने द्वितीय और यूपी के सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया है।

यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।


यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC civil services exam) तीन चरणों — प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार– में आयोजित की जाती है। मुख्य परीक्षा (Main Exam) और साक्षात्कार (Interview) में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)