रिलीज से पहले इंटरनेट पर लीक हुई मार्वल की फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम

  • Follow Newsd Hindi On  
रिलीज से पहले इंटरनेट पर लीक हुई मार्वल की फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम

मार्वल की फ्रेंचाइजी एवेंजर्स: एंडगेम को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म भारत में 26 अप्रैल को रिलीज होगी। लेकिन, इससे पहले इंटरनेट पर एवेंजर्स: एंडगेम लीक (Avengers Endgame leaked) हो गयी है। यह फिल्म तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) नामक वेबसाइट पर लीक हो गयी है। हालाँकि, लीक हुई एवेंजर्स: एंडगेम की प्रिंट क्वालिटी अच्छी नहीं है। मगर फिल्म की कहानी लीक हो जाने से फिल्म की कमाई और दर्शकों के उत्साह पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। तमिल से लेकर तमाम फिल्मों की पाइरेसी के लिए तमिलरॉकर्स वेबसाइट पर बैन लगाया जा चुका है। फिर भी इस वेबसाइट पर फ़िल्में प्रायः लीक होती रहती हैं।

आपको बता दें कि सोमवार को लॉस एंजलिस में एवेंजर्स: एंडगेम फिल्म का एक प्रीमियर रखा गया। प्रीमियर में फिल्म के सभी सितारे मौजूद थे। फिल्म को लेकर सामने आई पहली प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है। फैंस फिल्म को अभी से मास्टरपीस बता रहे हैं। लोग एंड गेम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।


राइटर-डायरेक्टर बेन मेक्लेरने ट्वीट कर लिख भी, “टिश्यू लाओ। एवेंजर्स एंड गेम एक अतिभावुक फिल्म है। शुरुआती 20 मिनट हार्टब्रेकिंग हैं। ये फिल्म किसी भी मार्वल या सुपरहीरो फिल्म की तुलना में ज्यादा इमोशनल फिल्म है।”

वहीं, एक यूजर ने फिल्म केो मास्टरफुल एपिक बताया। तो दूसरे यूजर ने कहा, “ये एक अद्भुत फिल्म है। मैंने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा।फिल्म को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। फिल्म में कॉमेडी और एक्शन जैसे सभी इमोशन्स हैं।”

गौरतलब है कि एवेंजर्स सीरीज की नई फिल्म एवेंजर्स एंड गेम का इंतजार प्रशंसक काफी समय से कर रहे हैं। फिल्म अपने कंटेट को लेकर फिल्म पिछले साल से ही चर्चा में है। सुपरहीरो से सजी इस फिल्म ने रिलीज से पहले टिकटों की बिक्री के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये फिल्म भारत में चार भाषाओं में रिलीज हो रही है। एंड गेम को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म ने भारत में केवल एक दिन में 10 लाख टिकटों की बुकिंग के साथ एडवांस सेल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुकमाइशो एप के मुताबिक, फिल्म की प्रति सेकेंड में 18 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)