दिल्ली के सरकारी स्कूल की कायल हुईं मेलानिया ट्रंप, ‘हैप्पीनेस क्लास’ के अनुभव को शेयर करते हुए कहा- कभी नहीं भूल पाऊंगी

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली के सरकारी स्कूल की कायल हुईं मेलानिया ट्रंप, 'हैप्पीनेस क्लास' के अनुभव को शेयर करते हुए कहा- कभी नहीं भूल पाऊंगी

भारत की यात्रा से वापस अपने मुल्क लौटीं अमेरिका की फर्स्ट लेडी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) ने दिल्ली में बिताए गए अपने पलों को याद किया है। अमेरिका पहुंचने के बाद से ही इवांका और मेलानिया भारत के बारे में अपने अनुभव सोशल मीडिया पर लगातार साझा कर रही हैं।

दिल्ली के सरकारी स्कूल की कायल हुईं मेलानिया ट्रंप, 'हैप्पीनेस क्लास' के अनुभव को शेयर करते हुए कहा- कभी नहीं भूल पाऊंगी


मेलानिया ट्रंप भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर थीं। इस दौरान उन्होंने ने दक्षिण मोती बाग के सर्वोदय विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘हैप्पीनेस क्लास’ में भाग लिया। मेलानिया ने अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के आखिरी दिन दिल्ली के सरकारी स्कूल में केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू किए गए हैप्पीनेस क्लास के लम्हों को याद करते हुए कई ट्वीट किए हैं।

दिल्ली के सरकारी स्कूल की कायल हुईं मेलानिया ट्रंप, 'हैप्पीनेस क्लास' के अनुभव को शेयर करते हुए कहा- कभी नहीं भूल पाऊंगी

ज्ञात हो कि हैप्पीनेस क्लास में छात्रों को ध्यान, नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न गतिविधियों के जरिये चिंता और तनाव के स्तर को कम करना सिखाया जाता है।


दिल्ली के सरकारी स्कूल की कायल हुईं मेलानिया ट्रंप, 'हैप्पीनेस क्लास' के अनुभव को शेयर करते हुए कहा- कभी नहीं भूल पाऊंगी

अपने पहले ट्वीट में मेलानिया ने पारंपरिक तौर पर आरती और तिलक के साथ अपने स्वागत पर दिल्ली के सर्वोदय स्कूल को धन्यवाद किया। कुछ तस्वीरों के साथ किए गए इस ट्वीट में मेलानिया ने लिखा, ‘तिलक और आरती के साथ मेरा पारंपरिक स्वागत करने के लिए सर्वोदय स्कूल का धन्यवाद! गर्मजोशी से भरा ये स्वागत मैं कभी नहीं भूलूंगी।’

अपने दूसरे ट्वीट में मेलानिया ने लिखा है कि नई दिल्ली के सर्वोदय स्कूल में असाधारण छात्रों के बीच वो एक अविस्मरणीय दोपहर थी।

वहीं तीसरे ट्वीट में मेलानिया ट्रंप लिखती हैं कि हैप्पीनेस क्लास में आकर वे काफी प्रेरित हुई हैं। हैप्पीनेस क्लास के क्लास रूम और उसमें पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम से मेलानिया काफी प्रभावित हुई। आपको बता दें मेलानिया अमेरिका में बच्चों के सुधार के लिए ‘BE BEST’ कार्यक्रम चलाती हैं, जहां वो बच्चों के बीच ऐसे ही विचारों और कार्यक्रमों को बढ़ावा देती हैं।

साथ ही मेलानिया ट्रंप ने दिल्ली के सरकारी स्कूल की मेंटर टीचर मनु गुलाटी का भी धन्यवाद किया। एक ट्वीट के जवाब में मेलानिया ने लिखा, ‘आपके छात्रों की खुशी और आत्मविश्वास को देखकर मजा आ गया। एक उत्कृष्ट उदाहरण और शानदार मेंटर होने के लिए धन्यवाद!’

इससे पहले मेलानिया ट्रंप दुनिया के 7 अजूबों में से एक ताजमहल की सुंदरता की कायल हुई थी। उन्होंने कल डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपना एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। इस वीडियो में ट्रंप और मलेनिया ताज का दीदार करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्हें ताजमहल की खूबसूरती और ऐतिहासिक महत्ता की जानकारी देने की जिम्मेदारी गाइड नितिन कुमार सिंह को मिली थी। ट्रंप को नितिन का साथ खूब भाया और उन्होंने उसके साथ सेल्फी भी खिंचवाई।


मेलानिया ट्रंप सर्वोदय विद्यालय में ‘हैप्पीनेस क्लास’ देखने पहुंची

दिल्ली के सरकारी स्कूल में मेलानिया ट्रंप के कार्यक्रम से केजरीवाल-सिसोदिया बाहर

दिल्ली: मस्ती की वह पाठशाला, जहां जाएंगी ‘मेलानिया’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)