दिल्ली के सरकारी स्कूल में मेलानिया ट्रंप के कार्यक्रम से केजरीवाल-सिसोदिया बाहर, AAP ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली के सरकारी स्कूल में मेलानिया ट्रंप के कार्यक्रम से केजरीवाल-सिसोदिया बाहर, AAP ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत आ रहे हैं। अपने दो दिन के दौरे पर ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश के आगरा और फिर राजधानी दिल्ली आएंगे। अमेरिका की प्रथम महिला एवं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ आ रही हैं। मेलानिया ट्रंप 25 फरवरी को दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों से मुलाकात करेंगी। मेलानिया यहां पढ़ाई-लिखाई से इतर मस्ती की पाठशाला ‘हैप्पीनेस क्लास’ को देखेंगी। बताया जा रहा था कि इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया उनका स्वागत करेंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि मेलानिया ट्रंप की इस विजिट से अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम हटा दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने केजरीवाल और सिसोदिया से इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का आग्रह किया है। वहीं, AAP सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार ने इस कार्यक्रम से CM केजरीवाल और डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का नाम हटवाया है। सूत्रों के मुताबिक अब दोनों इस कार्यक्रम में नहीं होंगे।


दलाई लामा ने केजरीवाल के खुशी पाठ्यक्रम पहल को सराहा

बता दें कि मेलानिया ट्रंप साउथ दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में बच्चों के साथ करीब एक घंटे का समय बिताएंगी। मेलानिया यहां पढ़ाई-लिखाई से इतर मस्ती की पाठशाला ‘हैप्पीनेस क्लास’ को देखेंगी। इसमें बच्चों को खुश करने और मनोरंजन के साथ उनका उत्साहवर्धन करने की कोशिश की जाती है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ‘हैप्पीनेस क्लास’ वर्ष 2018 जुलाई से शुरू की गई थी। हैप्पीनेस क्लास का उद्घाटन तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने किया था। सरकारी स्कूलों में उत्सव की तरह मनाया जाने वाला यह पीरियड दिल्ली के शिक्षा मंत्रालय और दिल्ली सरकार की बड़ी उपलब्धियों में शुमार है।

मस्ती की वह पाठशाला, जहां जाएंगी ‘मेलानिया’

हैप्पीनेस करीकुलम की क्लास नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 45 मिनट की हैप्पीनेस क्लास लगाई जाती है। हैप्पीनेस क्लास में कोई किताबी नहीं पढ़ाई जाती, बल्कि क्लास में बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें खुश रहने के साथ भावनात्मक रूप से मजबूत बनने की कला सिखाई जाती है। इस क्लास को मेडिटेशन से शुरू किया जाता है, फिर कहानियों आदि के जरिए बच्चों को जीवन मूल्यों का पाठ सिखाया जाता है। बच्चों को हैप्पीनेस क्लास के जरिए उत्साहित रखने के इस कार्यक्रम के लिए टीचर्स को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। सरकार ने कहा है कि इस करीकुलम से 8 लाख बच्चों को लाभ मिला है।

दिल्ली के सरकारी स्कूल में हैप्पीनेस क्लास देखने जाएंगी मेलानिया ट्रंप

ज्ञात हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दो दिवसीय दौरा 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। पहले दिन वह अहमदाबाद रहेंगे, जबकि 25 फरवरी की सुबह दिल्ली पहुंचेंगे। यह पहला मौका होगा, जब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अमेरिका की फर्स्ट लेडी विशेष मेहमान होंगी। इस विशेष दौरे के लिए स्कूल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।



दिल्ली सरकार का देशभक्ति करिकुलम, सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा संविधान का पाठ

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)