काम की तलाश में शहर वापस लौटने लगे प्रवासी मजदूर, ट्रेन में दिखने लगी भारी भीड़

  • Follow Newsd Hindi On  
Migrant workers started returning to the city in search of work

कोरोना महामारी की वजह लागू किए देशव्यापी लॉकडाउन में अपने घरों को जाने वाले प्रवासी श्रमिक अब वापस शहरों की तरफ लौटने लगे है। रेल बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश, बिहार व पश्चिम बंगाल से मुंबई व गुजरात की ट्रेनों में भीड़ आ रही है, जो श्रमिकों के काम पर लौटने का संकेत है।

उन्होंने बताया कि रेलवे में कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामान्य ट्रेनों पर फिलहाल रोक लगाई गई है लेकिन इस दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ऐसे में जिस तरह से प्रवासियों की भीड़ एक बार फिर मुंबई (Mumbai) और गुजरात (Gujrat) के लिए आ रही है, उसे देखते हुए मौजूदा ​विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।


मुबंई, दिल्ली एवं गुजरात छोड़कर अपने गांव लौटे प्रवासी श्रमिक एक बार फिर रोजगार की तलाश में शहर वापस लौटने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के प्रवासी कामगार (Migrant Workers) सबसे ज्यादा गुजरात और मुंबई के लिए टिकट ले रहे हैं, जबकि बि​हार से गुजरात और मुंबई जाने वालों की भीड़ है।

पश्चिम बंगाल से भी लोग मुंबई जाने के लिए एक बार फिर टिकट कराने लगे हैं। प्रवासियों के वापस लौटने से रेलवे को राहत मिली है। अभी तक बड़े शहरों से प्रवासी अपने शहरों में तो आते थे लेकिन यहां से ट्रेन खाली ही वापस जाती थी। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार यह भारतीय रेलवे के लिए भी एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि जल्दी ही कुछ और विशेष ट्रेनें चलाए जाने के लिए राज्य सरकारों से बात चल रही है और उनकी मांग, यात्रियों की संख्या तथा कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए फैसला किया जाएगा। हालांकि जो विशेष ट्रेन अभी चल रही है वह चलती रहेगी और इनमें यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है।


4594 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई

रेल बोर्ड के अध्यक्ष ने श्रमिक विशेष ट्रेन की जानकारी देते हुए कहा कि 25 जून तक 4594 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिनसे तकरीबन 62.8 लाख यात्रियों ने यात्रा की। अब इनकी मांग बहुत कम रह गई है और आज केवल 2 श्रमिक विशेष ट्रेनें ही चल रही है। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि इस समय किसी भी राज्य की श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए कोई मांग लंबित नहीं है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)