ML-W vs SIN-W Dream11 prediction : मलेशिया वीमेन बनाम सिंगापुर वीमेन, दूसरे टी20 मैच के बारे में ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन से लेकर सबकुछ

  • Follow Newsd Hindi On  
ML-W vs SIN-W Dream11 prediction : मलेशिया वीमेन बनाम सिंगापुर वीमेन, दूसरे टी20 मैच के बारे में ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन से लेकर सबकुछ

ML-W vs SIN-W Dream11 prediction : मलेशिया वीमेन टीम (Malaysia Women Team) और सिंगापुर वीमेन टीम (Singapore Women Team) के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच आज खेला जाएगा। मलेशिया वीमेन टीम ने पहले मैच में मेजबान टीम को 22 रनों से मात दी थी।

पिछले मैच में पहले बैटिंग करते हुए मलेशिया वीमेन ने 20 निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाये थे। जवाब में सिंगापुर वीमेन टीम सिर्फ 104 रन बना सकी। मलेशिया की ओर से मास एलीसा और ऐना हमीजा ने 37-37 रन बनाये थे ,जबकि शर्मा ने 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए।


Malaysia Women Vs Singapore Women मैच से जुड़ी जानकारी

कहाँ: Saudari Cup, Singapore

कब: 29th August, 5:00 PM IST

ML-W vs SIN-W Dream11 suggestion

Baret, Singham, Butler, Yaakop, Ismail, Diviya(VC), Elysa(C), Hassan, Ling, Nadihirah, Hamizah


संभावित प्लेइंग इलेवन

Malaysia Women: Duraisingam, Yaakop, Elysa, Izzati Ismail, Julia, Baret, Hashim, Zakaria, Zulaika, Nur Nadihrah, Natsya

Singapore Women: Radhakrishnan, Samantha, Vigineswari, Diviya, Mahesh, GuruSinghe, Ramesh, Butler, Hassan, Wang Ling, Sharma

टीमों के बारे में जानें

मलेशिया वीमेन (Malaysia Women)

मलेशिया वीमेन क्रिकेट टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मलेशिया का प्रतिनिधित्व करती है। इस टीम ने अपना पहला मैच 30 अप्रैल 2006 को सिंगापुर के खिलाफ खेला था, जिसमें इसे 58 रनों से जीत मिली थी। अगस्त, 2017 में मलेशिया वीमेन टीम ने 2017 में महिलाओं के साउथ ईस्ट एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता था।

सिंगापुर वीमेन (Singapore Women)

सिंगापुर वीमेन क्रिकेट टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सिंगापुर का प्रतिनिधित्व करती है। इस टीम ने अपना पहला मैच 30 अप्रैल 2006 को मलेशिया के खिलाफ खेला था, जिसमें इसे 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।


KPL 2019: कृष्णप्पा गौतम ने रचा इतिहास, पहले 39 गेंदों में ठोका शतक और फिर झटके 8 विकेट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)