मन की बात : प्रधानमंत्री ने दिवाली पर बधाई दी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए की और इसके साथ ही उन्होंने गुरुनानक देव को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी 550वीं जयंती इस साल मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “श्री गुरु नानक देव जी से हमने सेवा के महत्व को जाना है। पूरी दुनिया श्री गुरु नानक देव जी को नमन करती है।”

मोदी ने ‘भारत की लक्ष्मी’ अभियान की शुरुआत की, जहां उन्होंने उन महिलाओं के बारे में चर्चा की, जो अपने प्रयासों से समाज में कई बड़े बदलाव लेकर आई हैं।


हालांकि रविवार का यह रेडियो टॉक शो किसी न किसी तरह से सरदार पटेल के इर्द-गिर्द केंद्रित रहा। मोदी ने 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती से पहले उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मोदी ने कहा, “हैदराबाद और जूनागढ़ जैसे कुछ बड़े जगहों को एकजुट करने की दिशा में हम सभी सरदार पटेल के प्रयासों के बारे में जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने लक्षद्वीप जैसी छोटी जगहों पर भी ध्यान दिया था।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)