मोटो जीपी : माक्र्वेज ने बार्सिलोना में जीती रेस

  • Follow Newsd Hindi On  

बार्सिलोना, 17 जून (आईएएनएस)| मार्क माक्र्वेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां सोमवार को कैटालान जीपी का खिताब अपने नाम किया।

जॉर्ज लोरेंजो ने शानदार शुरुआत की, लेकिन रेस पूरी नहीं कर पाए।


रेस के समय 24 चालकों बहुत ही अधिक तापमान से भी जूझना पड़ा। ट्रैक का तापमान रेस के दौरान 51 डिग्री सेल्सियस रहा जिसके कारण माक्र्वेज को शुरुआत में परेशानी भी झेलनी पड़ी।

रेपसोल होंडा के चालक माक्र्वेज ने रेस में निरंतरता बनाए रखी और दूसरे पायदान पर आने वाले चालक से 2.660 सेकेंड आगे रहे। मोटी जीपी के मौजूदा चैम्पियन की बार्सिलोना में शीर्ष स्तरीय रेस में यह दूसरी जीत है।

वह 2019 में अबतक चार रेस जीत चुके हैं। शीर्ष स्तरीय रेस में यह स्पेनिश खिलाड़ी की 48वीं जीत जीत है और इसके साथ ही वे डुकाटी के चालक डोवीजियोसो से 37 अंक आगे पहुंच चुके हैं।


डोवीजियोसो की रेस के दौरान लोरेंजो से टक्कर हुई जिसके कारण वह रेस नहीं पूरी कर पाए। होंडा इस सीजन डुकाटी से 15 अंक आगे हैं।

यामाहा के फेबियो क्वार्टराओ दूसरे जबकि डुकाटी के डेनिलो पेट्रसी तीसरे स्थान पर रहे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)