लोकसभा चुनाव : मध्य प्रदेश में बीजेपी के 2 और सांसदों का कटा टिकट

  • Follow Newsd Hindi On  
लोकसभा चुनाव : मध्य प्रदेश में बीजेपी के 2 और सांसदों का कटा टिकट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को 12 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। इस सूची में मध्य प्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें एक वर्तमान सांसद को दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि दो सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। भाजपा पूर्व में भी पांच सांसदों के टिकट काट चुकी है।

भाजपा की ओर से शुक्रवार को जारी सूची में राज्य के राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से रोडमल नागर को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं बालाघाट के मौजूदा सांसद बोध सिंह भगत के स्थान पर ढाल सिंह बिसेन और खरगोन के मौजूदा सांसद सुभाष पटेल के स्थान पर गजेंद्र पटेल को टिकट दिया गया है।


राज्य की 29 संसदीय सीटों में से 18 के लिए भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। पूर्व में 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी, जिसमें पांच सांसदों के टिकट काटे गए थे। जिन सांसदों के टिकट काटे गए थे, उनमें मुरैना के सांसद अनूप मिश्रा भी शामिल थे। अनूप मिश्रा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे हैं। राज्य में टिकट काटे जाने वाले सांसदों की संख्या अब सात हो गई है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)