‘नामदारों’ की पार्टी को वोट देना गुनाह : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  
PM Modi congratulated Joe Biden

 मंगलदोई (असम)। कांग्रेस पर एक तीखे शाब्दिक हमले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि नामदारों की पार्टी को मत देना एक गुनाह होगा जो गरीबों का पैसा लूटकर चुनाव लड़ रहे हैं।

यहां एक चुनावी रैली में मोदी ने कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा को जोखिम में डालने का भी आरोप लगाया।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना मोदी ने कहा, “कांग्रेस एक नए घोटाले के साथ सामने आई है..यह तुगलक रोड चुनावी घोटाला है। दिल्ली में एक तुगलक रोड है जहां कांग्रेस के बड़े नेता रहते हैं। कुछ दिन पहले करोड़ों रुपये का एक खेल खेला गया। इससे जुड़े लोगों के करोड़ों रुपये जब्त किए गए हैं।”

उन्होंने कहा कि चौकीदार पर चोरी का आरोप लगाने वाले खुद लोगों के धन की लूट में लगे हुए हैं।

मोदी ने कहा, “जब्त की गई राशि गरीब बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए भेजी गई थी। उन्होंने गरीबों तक का पैसा खा लिया। गरीबों का पैसा हड़पने वाले नामदारों की पार्टी को वोट देना पाप है।”


राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कांग्रेस पर धावा बोलते हुए मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर या आतंकी संगठनों से निपटने के मामले में कोई समझौता किया जा सकता है? दुर्भाग्य से विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करना चाहता है। हमारे सशस्त्र बलों ने अपनी ताकत दिखाई लेकिन कांग्रेस सबूत मांग रही है।

उन्होंने कहा कि राजग सरकार की नीति बिलकुल साफ है कि आतंकियों और माओवादियों से निपटने में सशस्त्र बलों को पूरी छूट होनी चाहिए।

राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनसीआर) का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एनआरसी में किसी भी विदेशी का नाम नहीं रहेगा और कोई भी भारतीय इससे बाहर नहीं रहेगा।

मोदी ने कांग्रेस पर असम के विकास की परियोजनाओं में बुरी तरह बाधाएं पैदा करने का भी आरोप लगाया और अपनी सरकार द्वारा राज्य में कराए गए कई विकास कार्यो को गिनाया।


‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की मीडिया स्क्रीनिंग रद्द

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)