#NationalUnemploymentDay: जानें क्यों ट्रेंड कर रहा है ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’

  • Follow Newsd Hindi On  
#NationalUnemploymentDay: जानें क्या है 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' जो कई दिनों से ट्रेंड कर रहा है

#NationalUnemploymentDay:  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। पूरे देश भर से उनके लिए बधाइयां आ रही हैं। वर्ष 2014 से ही भाजपा (BJP) प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के अवसर को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप मे मनाती आ रही है। इस बार भी सेवा सप्ताह शुरू कर दिया गया है। आज यानी 17 सितंबर को मोदी 70 साल के हो गए हैं। ट्विटर (Twitter) पर उन्हें देश भर से बधाई संदेश आ रहे हैं। मोदी के कोविड (Covid-19) में देश को चलाने के तरीकों समेत अंतराष्ट्रीय मुद्दों पर उनके फैसले तक को कई लोगों ने सराहा है।

हाल ही में डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भी मोदी के कोरोना काल में देश को चलाने के तरीकों की तारीफ की थी। लेकिन एक तरफ मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार (#NationalUnemploymentDay) दिवस मानाने को लेकर ट्रेंडिंग चल पड़ी है। यह कई दिनों से वायर हो रहा है।


क्यों ट्रेंड कर रहा है #NationalUnemploymentDay: 

कुछ दिनों पहले देश की जीडीपी माईनस में चली गई थी। देश में नौकरीयों की भारी कमी बताई जा रही है। कई सेक्टर्स को प्राइवेट कर दिया गया है। हाल ही में खबर आई थी कि उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के बी, सी और डी वर्ग की नौकरियों में अब शुरूआती 5 साल संविदा पर रखा जाएगा। इन सब कारणों से देश का युवा नाराज चल रहा है।

5 सितंबर 2020 को भी ट्विटर पर एक ट्रेंड चला था जिसके बाद सड़क पर देश का युवा थाली पीटकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा था। अब यह ट्रेंड चल रहा है कि मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जाए। देश का युवा वर्ग प्रधानमंत्री मोदी से खासा नाराज चल रहा है। हाल हूी में यू ट्यूब पर मोदी के शो ‘मन की बात’ को पसंद से ज्यादा नापसंद किया गया था। युवाओं की मांग है कि उन्हें रोजगार के अवसर मिलें।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)