Navodaya Vidyalaya और Sainik Schools में नामांकन के लिए तारीखों की घोषणा, जानें आवेदन प्रक्रिया के बारे में

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE 12th results 2020 JNV schools record highest pass percentage

Navodaya Vidyalaya and Sainik School Admission Form 2020: देश के ग्रामीण परिवेश के प्रतिभावान बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा मुहैया कराने वाले नवोदय और सैनिक स्कूल ने 2021-22 सत्र में नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। नवोदय विद्यालय समिति छठी कक्षा के लिए एक जुलाई से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा। वहीं नौवीं के लिए तीन अक्टूबर से आवेदन लिया जाएगा।

वहीं ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 के आवेदन की तिथि एक अगस्त है। सैनिक स्कूल के लिए ऑनलाइन आवेदन सितंबर के तीसरे सप्ताह तक रहेगा। इस बारे में जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल में नये सत्र के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है, लेकिन सिमुलतला आवासीय विद्यालय और नेतरहाट विद्यालय में नामांकन को इंतजार करना पड़ेगा। नेतरहाट प्रशासन की मानें तो जुलाई में नामांकन फार्म निकलने की संभावना है। नेतरहाट में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए नामांकन होता है। वहीं, सिमुलतला में छठी कक्षा के लिए नामांकन प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी।


अहम जानकारियां और तारीखें

सैनिक स्कूल नामांकन 2021

ऑनलाइन आवेदन – एक अगस्त से सितंबर के तीसरे सप्ताह 2020

प्रवेश परीक्षा- छठी और नौवीं के लिए

परीक्षा – तीन जनवरी 2021
रिजल्ट – फरवरी 2021


परीक्षा- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू, शारीरिक और मेडिकल टेस्ट

नवोदय विद्यालय नामांकन 2021

ऑनलाइन आवेदन- छठी के लिए एक जुलाई से और नौवीं के लिए तीन अक्टूबर से

प्रवेश परीक्षा- प्रारंभिक परीक्षा जनवरी 2021 और सेकेंड परीक्षा अप्रैल में

परीक्षा पैटर्न- सौ अंक में 50 अंक मेंटल एजिब्लिटी, 25 अंक भाषा और 25 अंक गणित

ज्ञात हो कि नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए सुनहरा मौका होता है। नवोदय विद्यालयों में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए 75 फीसदी आरक्षण होता है। वहीं 67 फीसदी छात्र और 33 फीसदी छात्राओं के लिए सीटें आरक्षित रहती हैं। वहीं देशभर के 33 सैनिक स्कूलों में बच्चों को नामांकन का अवसर मिलता है। सैनिक स्कूल में भी कक्षा छठी और नौवीं में ही एडमिशन मिलेगा। वहीं नवोदय स्कूल में भी छठी और नौवीं में नामांकन ले सकते हैं।


JNVST Navodaya Vidyalaya Result 2020: JNVST 6th, 9th नवोदय विद्यालय का एंट्रेंस रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)