टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई जीप रैंगलर, जल्द हो सकती है लॉन्च

  • Follow Newsd Hindi On  
टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई जीप रैंगलर, जल्द हो सकती है लॉन्च

हाल ही में जीप की रैंगलर के नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा इसकी टेस्टिंग की गई। कहा जा रहा है कि ARAI द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है।

जीप की यह चौथी जनरेशन रैंगलर ऑफ रोडिंग के लिए काफी फेमस है। बता दें इस में जीप के ट्रेडमार्क डिजायन को बरकरार रखा गया है। लुक के मामले में इस कार का इंटीरियर का लुक पूरी तरह से बदल दिया है। साथ ही बाहर से भी ज्यादा बेहतर और आधुनिक हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध इस चौथी जनरेशन जीप रैंग्लर में नए डीजल और पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। जबकि भारत में तीसरी जनरेशन रैंगलर पुराने 2.8 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है, जिसे कंपनी द्वारा अब बंद कर दिया गया है। पेट्रोल इंजन वाली नई रैंगलर में कंपनी ने छोटा 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो कार के पिछले वर्जन में भी दिया गया था।


अमेरिका के बाजारों में उपलब्ध नई रैंगलर में वी6 डीजल इंजन दिया गया है। अब सबका ध्यान इस बात पर है कि कंपनी इस नई जीप रैंगलर के भारतीय वर्जन में इन दोनों में से कौन सा इंजन देती है।

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल  (अमेरिकन मॉडल)

3.0-लीटर पेट्रोल (अमेरिकन मॉडल)


2.2-लीटर डीजल (ब्रिटिश मॉडल)

3.0-लीटर डीजल  (अमेरिकन मॉडल)

सिलेंडर

आई-4

वी-6

आई-4

वी-6

पावर

270 पीएस

285 पीएस

200 पीएस

260 पीएस

टॉर्क

400 एनएम

352 एनएम

450 एनएम

600 एनएम

गियरबॉक्स

8-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/ 8-स्पीड एटी

8-स्पीड एटी

8-स्पीड एटी

तस्वीरों में कैद हुई चौथी जनरेशन रैंगलर एक 3-डोर वर्जन है। अभी तक भरता में तीसरी जनरेशन रैंगलर केवल 4-डोर वर्जन में बेची जाती है। बता दें कि चौथी जनरेशन में दोनों वर्जन का विकल्प दिया जाएगा।

पिछली बार रैंगलर अनलिमिटेड को भारत में जीप द्वारा इंपोर्ट किया गया था। अनुमान था कि नई रैंगलर भी इसी तरह बाहर से मंगवाई जाएगी। भारत में उपलब्ध तीसरी जनरेशन रैंगलर अनलिमिटेड की कीमत 58.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। नई रैंगलर में थ्री डोर वर्जन के जुड़ने से इसकी कीमत कम होने की सम्भावना है। उम्मीद है कि यह कार 50 लाख रुपए से नीचे की प्राइस रेंज पर बाजारों में आ सकती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)