निर्भया केस में तीसरा डेथ वॉरंट हुआ जारी, अब दोषियों को 3 मार्च को दी जाएगी फांसी

  • Follow Newsd Hindi On  
निर्भया केस में तीसरा डेथ वॉरंट हुआ जारी, अब दोषियों को 3 मार्च को दी जाएगी फांसी

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप केस में दोषियों के खिलाफ तीसरी बार डेथ वॉरंट जारी हो गया है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को चारों दोषियों को 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी देने का समय निर्धारित किया है। कोर्ट निर्भया के परिजनों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। निर्भया की मां ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अब 3 मार्च फाइनल होगा और गुनहगारों को फांसी दे दी जाएगी। हालांकि दोषियों के वकील एपी सिंह का कहना है कि उनके पास अब भी कई कानूनी विकल्प बाकी है। उन्होंने कहा कि यह मीडिया, राजनेताओं का दबाव है, जिसके कारण फांसी की तारीख आई है।

निर्भया की मां ने कोर्ट के फैसले पर संतोष जताते हुए बताया कि कहते हैं कि देर है पर अंधेर नहीं। हालांकि पिछले अनुभवों को देखते हुए उनके चेहरे पर उतनी खुशी नहीं थी। उन्होंने शब्दों में जरूर कहा, ‘मैंने इतना संघर्ष किया है। अब उम्मीद है कि मेरी बेटी को इंसाफ मिलेगा।’


इससे पहले सोमवार को सुनवाई के दौरान पता चला कि दोषी मुकेश की वकील वृंदा ग्रोवर छुट्टी पर थीं, जिसके बाद कोर्ट ने रवि काजी को मुकेश की पैरवी करने की इजाजत दे दी।

20 फरवरी को केंद्र की याचिका पर सुनवाई

गौरतलब है कि इससे पहले भी निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए दो दफे डेथ वारंट जारी हो चुके हैं। वहीं, इस मामले में दोषियों को फांसी पर अलग-अलग लटकाने की मांग वाली केंद्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 20 फरवरी को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया है कि इससे निचली अदालत की कार्रवाई में बाधा नहीं आएगी। सुप्रीम कोर्ट ने पटियाला हाउस कोर्ट को कहा था कि 17 फरवरी को होने वाली सुनवाई वो अपनी मेरिट के आधार पर करे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)