Delhi Violence LIVE Updates: दिल्ली हिंसा में अब तक 37 सुरक्षाकर्मी घायल

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi Violence LIVE Updates: हेड कांस्टेबल की मौत, डीसीपी घायल, LG ने कहा- हालात पर है पूरी नजर

नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाके में रविवार रात जमकर हंगामा देखने को मिला तो वहीं सोमवार को भी झड़पें और आगजनी जारी है। सोमवार दोपहर दिल्ली के भजनपुरा इलाके में नागरिकता कानून के विरोधी और समर्थक आमने सामने आ गए। हिंसक घटनाओं पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है।

Live Updates:


06:42 PM: दिल्ली में हुई आज की हिंसा विचलित करने वाली, हिंसा को कभी भी सही नहीं ठहराया जा सकता


05:30 PM: सुरक्षा कारणों से 5 मेट्रो स्‍टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा के बीच दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा कारणों से पांच स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए हैं। ये स्टेशन जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, शिव विहार और जोहरी एन्क्लेव हैं।


05:15 PM: भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने हेड कांस्टेबल की मौत पर जताया दुख, कहा- हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने हिंसा के दौरान जान गंवाने वाले हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत पर दुख जताया है। गंभीर ने कहा कि लोकतांत्रिक आंदोलनों में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने सभी से शांति की अपील करते हुए दिल्ली पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है।


05:12 PM: AAP नेता ने वीडियो जारी कर लोगों से की शांति की अपील


05:07 PM: केजरीवाल की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील


04:44 PM: कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और हिंसा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले की 10 जगहों पर धारा 144 लागू कर दी है।


अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली के कई इलाकों से शांति व्यवस्था और सद्भाव बिगड़ने की दुखद खबरें आ रही है। मैं माननीय उपराज्यपाल और माननीय केंद्रीय गृहमंत्री से अपील करता हूं कि वह दिल्ली की कानून व्यवस्था को बहाल रखने के लिए तुरंत कदम उठाएं। जिससे शांति और सद्भाव को बरकरार रखा जा सके।”

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)