NTA ने JEE Main 2020 और NEET 2020 परीक्षा की नई तारीखों का किया ऐलान, यहाँ देखें

  • Follow Newsd Hindi On  
GATE 2021: गेट एग्जाम की तारीख घोषित, परीक्षा नियमों में भी हुआ बदलाव

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने JEE Main 2020 और NEET 2020 परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। JEE Main 2020 परीक्षा 18-23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं NEET 2020 परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। JEE Advanced 2020 परीक्षा अगस्त महीने में होगी। NEET परीक्षा के लिए लगभग 17 लाख छात्र उपस्थित होंगे। उम्मीदवारआधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in और ntaneet.nic.in पर परीक्षा तिथियों का विवरण देख सकते हैं।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (HRD Minister) डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को इन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। केंद्रीय मंत्री ने स्टूडेंट्स से बात करने के लिए आयोजित वेबिनार में नीट 2020 (NEET 2020) और जेईई मेन 2020 (JEE Main 2020) की तारीखों का एलान किया है।


डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का यह वेबिनार ट्विटर और फेसबुक के जरिए हुआ। देशभर के कई स्टूडेंट्स ने उनसे #EducationMinisterGoesLive के साथ लॉकडाउन (Lockdown) के बीच पढ़ाई, एडमिशन व रिजल्ट्स को लेकर सवाल पूछे। कुछ ने सलाह भी दिए। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कई स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दिए।

इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2020 (NEET UG 2020) और जेईई मेन 2 (JEE Main 2) में पहली बार कुछ ढील भी दी। सभी अभ्यर्थियों को इन परीक्षाओं के लिए पहले से भरे गए एग्जाम सिटी का विकल्प बदलने का विकल्प दिया गया।

बता दें कि जेईई मेन के जरिए देश के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों में इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज में दाखिला मिलता है। जबकि नीट में सफल अभ्यर्थियों को देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में एडमिशन मिलता है।



NTA ने JNU, UGC NET और IGNO के एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन तारीख एक महीने तक बढ़ाई

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)