ओडिशा: ‘चक्रवात फानी’ के कारण क्षतिग्रस्त हुए 6,498 स्कूल

  • Follow Newsd Hindi On  
ओडिशा: 'चक्रवात फानी' के कारण क्षतिग्रस्त हुए 6,498 स्कूल

 भुवनेश्वर। ओडिशा में 3 मई को आए ‘चक्रवात फानी’ के कारण राज्य के 14 जिलों में 6,498 स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सूचना और जनसंपर्क सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने चक्रवात के कारण 417.83 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है।


सिंह ने बताया कि चक्रवाती तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए पुरी जिले में सर्वाधिक 2,134 स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं कटक जिले में कुल 1,002 स्कूलों को नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने आगे कहा कि संस्कृति विभाग ने अपने अधीन कार्यरत कई संस्थानों को हुए नुकसान के कारण 72 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया है।

संस्कृत भवन में 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि राज्य पुस्तकालय को 3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।


इस बीच, ओडिशा सरकार ने दावा किया है कि वह मंगलवार तक प्रभावित जिलों के ग्रामीण इलाकों में 100 प्रतिशत जलापूर्ति बहाल करेगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)