पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने आपातकालीन बैठक बुलाई

  • Follow Newsd Hindi On  
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने आपातकालीन बैठक बुलाई

इस्लामाबाद | भारतीय वायुसेना द्वारा नियंत्रण रेखा पार करने और बम गिराकर लौटने के पाकिस्तान के दावों के बाद विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को यहां विदेश कार्यालय में आपातकालीन बैठक बुलाई।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने सुबह ट्वीट कर पुष्टि की कि भारतीय वायुसेना के विमान पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के बाद जल्दीबाजी में खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट के पास बम गिराकर वापस लौट गए।


जियो न्यूज के मुताबिक, कुरैशी द्वारा बुलाई गई बैठक में पूर्व विदेश सचिव और वरिष्ठ राजनयिक शामिल होंगे और इस दौरान वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जाएगी।

पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।


राहुल, केजरीवाल ने LoC पार करने के लिए वायुसेना के पायलटों की सराहना की


भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया : पाकिस्तान

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)