पाकिस्तान: ननकाना साहिब गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की भारत ने की निंदा, की जल्द कार्रवाई की मांग

  • Follow Newsd Hindi On  
पाकिस्तान: ननकाना साहिब गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की भारत ने की निंदा, की जल्द कार्रवाई की मांग

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में गुरुद्वारे पर पथराव का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भीड़ ने शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थर बरसाये। प्रदर्शनकारियों ने गुरुद्वारे को घेर लिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव की भारत सरकार ने कड़े शब्दों में निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने पाक सरकार से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।

उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से गुरुद्वारे में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं अपील करता हूं कि पाक पीएम इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवाने में मदद करें।



बता दें कि इस तरह की खबर आई थी कि ननकाना साहिब गुरुद्वारे को सैकड़ों की संख्या में आए उपद्रवियों ने घेरा हुआ है। कुछ लोगों ने गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी भी की है। इस प्रदर्शन का नेतृत्व मोहम्मद हसन के परिवार ने किया, जिसने कथित तौर पर सिख लड़की जगजीत कौर का अपहरण किया और उससे निकाह कर लिया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे लोग यहां गुरुद्वारे की उपस्थिति के खिलाफ हैं।

क्या है मामला?

दरअसल, ननकाना साहिब गुरुद्वारे में ग्रंथी का आरोप है कि उनकी बेटी जगजीत कौर का कुछ लोगों ने बंदूक की नोक पर अपहरण किया और उसका जबरन निकाह कराया गया। वहीं एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में लड़की ने दावा किया कि उसने खुद अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कराया और हसन से निकाह किया है। इस मामले के सामने आने के बाद से ही सिख समुदाय के लोग आक्रोशित है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब लाहौर में शनिवार से तीन दिन का अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है।


यूएई ने आर्थिक परियोजनाओं के लिए पाकिस्तान को 20 करोड़ डॉलर की सहायता दी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)