Lockdown: भारत लॉकडाउन के बीच ‘Parle G’ बांटेगी 3 करोड़ बिस्किट के पैकेट

  • Follow Newsd Hindi On  
Lockdown: भारत लॉकडाउन के बीच ‘Parle G’ बांटेगी 3 करोड़ बिस्किट के पैकेट

देश की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी बिस्किट बनाने वाली कंपनी ‘Parle G’ ने तीन करोड़ बिस्किट के पैकेट्स दान करने का ऐलान किया है। कंपनी ने कोरोना वायरस के चलते खाने की कमी को दूर करने के लिए ये सहरानीय कदम उठाया है। पीएम मोदी ने देश के सभी लोगों से 21 दिन तक घरों में लॉकडाउन रहने की अपील की है। इसी को देखते हुए कंपनी ने हर हफ्ते 1 करोड़ पैकेट बांटने के लिए कहा है। 

कंपनी खास तौर पर जरूरतमंद लोगों को बिस्किट उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने कहा कि उसके कारखानों में 50 फीसद लोग ही काम कर रहे हैं लेकिन कंपनी यह सुनिश्चित करने में लगी है कि उसके प्रोडक्ट्स की बाजार में कमी ना हो। 


पारले प्रॉडक्स के सीनियर अधिकारी मयंक शा का कहना है, “हमने सरकार के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। हम सरकारी एजेंसियों के जरिए बिस्किट के तीन करोड़ पैकेट्स का वितरण करेंगे खासतौर पर  जरूरतमंद लोगों को ही पैकेट दिए जाएंगे। बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनकी जिंदगी लॉकडाउन की वजह से काफी दिक्कतों वाली हो गई है। उनके लिए हम सरकार के साथ काम करेंगे।”

मंयक ने आगे कहा, ”लोग घबराहट में खाने का ढेर सारा सामान खरीद रहे हैं, खासतौर पर बिस्किट। इसलिए हमारी कंपनी ये कोशिश कर रही है कि मार्केट में इसकी कमी न हो।”

पारले प्रॉडक्स के सीनियर अधिकारी ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में बिस्किट बनाने वाली कंपनियों को छूट दी है लेकिन उन्हें कच्चा माल लाने और बिस्किट के एक्सपोर्ट में दिक्कत हो रही है। साथ ही लोकल अथॉरिटीज परमिनशन नहीं दे रही। हालांकि वो इन दिक्कतों को कम करने के लिए काम कर रही है।



Coronavirus Outbreak: सुपरस्टार रजनीकांत ने दिखाई दरियादिली, कोरोना प्रभावितों को देंगे 50 लाख की मदद

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)