पटना: CAA के खिलाफ बिहार बंद में लापता आमिर हंजला की 10 दिन बाद मिली लाश

  • Follow Newsd Hindi On  
पटना: CAA के खिलाफ बिहार बंद में लापता आमिर हंजला की 10 दिन बाद मिली लाश

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ 21 दिसंबर को बिहार बंद के दौरान राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में प्रदर्शन के बीच हुए बवाल में गायब हुए हारुननगर के 18 वर्षीय युवक आमिर हंजला की लाश आज 10 दिन बाद बरामद हुई है। आमिर हंजला की लाश पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में ही मिली है।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राजद ने बीते 21 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान किया था। फुलवारी शरीफ में भी सैकड़ों लोगों ने शहीद चौक से रैली निकाली। लेकिन बीच में ही प्रदर्शनकारियों पर बहुत सारे लोगों ने हमला कर दिया। तब तक पुलिस आ गई और भीड़ तितर-बितर हो गई। इसी तितर-बितर भीड़ में आमिर हंजला लापता हो गया।


न्यूज्ड से बात करते हुए आमिर के परिजन ने बताया कि सोमवार रात भर लापता आमिर को खोजने के लिए पुलिस के साथ परिजन जुटे रहे। आखिरकार सुबह में उसकी क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई। लाश को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद आज दोपहर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। न्यूज्ड ने पटना पुलिस से इस संबंध में बात करनी चाही मगर पुलिस ने कॉल का जवाब नहीं दिया।

क्या हुआ था उस दिन

राजद के बिहार बंद के दौरान फुलवारी शरीफ के शहीद चौक से लोगों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला था। टमटम पड़ाव पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारियों की भीड़ संगतपर मोहल्ले से होकर आगे जाने की जिद पर अड़ गयी थी।

इसके बाद संगतपर निवासियों ने जुलूस का रास्ता रोक लिया था। पुलिस ने भी उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। विवाद बढ़ने पर जुलूस में शामिल व संगतपर की ओर से उपद्रवियों के बीच जमकर पथराव हुआ और फायरिंग भी हुई, जिसमें कई लोगों को गोली लगी।


घर नहीं लौटा आमिर हंजला

घटना के बाद जब बवाल थमा तो दिन भर आमिर के घर वाले उसकी राह तकते रहे। मगर देर रात तक आमिर घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसे अस्पताल सहित आसपास की हर जगह पर ढूंढा मगर आमिर नहीं मिल सका। थक हार कर परिजनों ने फुलवारी शरीफ थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। हालांकि परिजनों ने पुलिस पर मामले में सुस्ती दुखाने की शिकायत की थी। आखिरकार 10 दिन बाद 31 दिसंबर की सुबह 6 बजे उसकी लाश मिली।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)