Bihar Congress Rally Live: राहुल गांधी बोले, बिहार के लोग नीतीश को हटाने जा रहे हैं

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के लोग नीतीश कुमार को हटाने जा रहे हैं। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है।

बजट में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीए-किसान) योजना पर चुटकी लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी किसानों को 17 रुपये प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के नेताओं ने कहा और बीजेपी के नेताओं ने पांच मिनट धड़ाधड़ ताली बजाई। किसान के परिवार के व्यक्ति को 3.5 रुपये मोदी जी ने दिए हैं। अनिल अंबानी को आप 30 हजार करोड़ रुपये देते हैं और किसान को 3.5 रुपये देते हैं और फिर ताली बजाते हैं।


वहीं राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार आएगी तो पटना को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जाएग।

Bihar Congress Rally Live: तेजस्‍वी बोले- PM मोदी झूठ की फैक्‍ट्रीनोट अच्छे नहीं लगे तो 500 और 1 हजार रुपये के नोट बंद कर दिए : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, नोट अच्छे नहीं लगे तो 500 और 1 हजार रुपये के नाट बंद कर दिए। महिलाओं के बचत के पैसे बैंक में जमा करवाए और जनता के पैसे निकाले। नोटबन्दी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। 15 लाख नहीं दिए। बिहार और देश के किसानों को को क्या। किसान का अपमान किया। उद्योगपति के लिए सरकार ने हजारों करोड़ माफ किए, किसानों का नहीं किया। तीन राज्य में कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया।

बिहार में अब विपक्ष की सरकार आने वाली है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, बिहार में अब विपक्ष की सरकार आने वाली है, अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। राहुल ने कहा कि ऐतिहासिक रैली के लिए कांग्रेस और महागठबंधन का आभार व्यक्त किया।



पटना में आज कांग्रेस की रैली, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी सहित गठबंधन के नेता भी रहेंगे मौजुद

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)