Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक, जानें तेल का नया भाव

  • Follow Newsd Hindi On  

Petrol-Diesel Price: पिछले कुछ दिनों से डीजल के भाव में  लगातार हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही थी। वहीं पेट्रोल के दामों में पिछले कुछ दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। अभी भी देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली डीजल का भाव पेट्रोल से ज्यादा है। डीजल दिल्ली में आज 81.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में डीजल 79.27 रुपये/लीटर है।

कोलकाता में डीजल 76.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में डीजल 78.11 रुपये बिक रहा है। दिल्ली में आज, यानी 14 जुलाई, मंगलवार, को पेट्रोल की कीमत पिछले दिनों के 80.43 रुपये पर टिकी रही, लेकिन डीजल की प्रति लीटर कीमत 81.05 रुपये पर टिकी हुई है।


सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) दोनों ईंधनों की कीमत में कोई तब्दीली नहीं की। इससे एक दिन पहले, सिर्फ डीजल (Diesel)की कीमतों में ही 11 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी जबकि पेट्रोल (Petrol) की कीमतों कोई बदलाव नहीं किया गया था।

परसों भी सिर्फ डीजल ही, 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। इससे पहले पिछले सप्ताह मंगलवार को भी डीजल प्रति लीटर 25 पैसे का इजाफा किया गया था। पेट्रोल की बात करें तो इसमें बीते 15 दिनों से बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी।

देश के प्रमुख शहरों में तेल का दाम-

शहर का नाम पेट्रोल/रुपये लीटर डीजल/रुपये लीटर
दिल्ली 80.43 81.05
मुंबई 87.19 79.27
चेन्नै 83.63 78.11
कोलकाता 82.10 76.17

हर राज्य पेट्रोल व डीजल (Petrol-Diesel) पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाते हैं। इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की दरें बदल जाती हैं। पेट्रोल के दाम में जहां आखिरी बार 29 जून को बदलाव हुआ था।


SMS के जरिए भी जान सकते हैं  पेट्रोल-डीजल का भाव-

पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं । इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)