पीपीपी के वरिष्ठ नेता खुर्शीद शाह को एनएबी ने किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने बुधवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ नेता सैयद खुर्शीद शाह को आय से अधिक संपत्ति से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। डॉन न्यूज टीवी के अनुसार, “एनएबी इस्लामाबाद द्वारा जारी एक हस्तलिखित बयान में कहा गया है कि एनएबी सुक्कुर ने सैयद खुर्शीद शाह को एक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया है।”

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शाह को गुरुवार को रिमांड के लिए सुक्कुर में संबंधित जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।


एनएबी के रावलपिंडी और सुक्कुर टीम के संयुक्त अभियान में पीपीपी पार्टी के दिग्गज नेता को गिरफ्तार किया गया।

उनके घरेलू कर्मचारियों ने डॉन न्यूज टीवी को बताया कि एनएबी व पुलिस के लगभग 20 कर्मियों द्वारा उनके इस्लामाबाद स्थित निवास पर छापा मारा गया और वे शाह को अपने साथ ले गए।

इसके बाद पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने शाह की गिरफ्तारी के मद्देनजर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और गिरफ्तारी की निंदा की।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)