टेटे : एशियन चैम्पियनशिप में भारतीय पुरुष टीम को मिला पांचवां स्थान

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| योगयाकार्ता में जारी 24वीं आईटीटीएफ एशियन टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारत की पुरुष टीम ने हांगकांग को 3-1 से हराते हुए पांचवां स्थान हासिल किया है जो भारत का अभी तक का इस चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने साथ ही पहली डिवीजन में ईरान को 3-0 से मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया है।

पांचवें स्थान के मैच के लिए भारत ने शरथ कमल से शुरुआत कराई जिन्होंने लाम सियु हांग को 9-11, 11-6, 7-11, 11-7, 11-7 से मात देकर भारत को बढ़त दिलाई।


दूसरे मुकाबले में एंथोनी अमलराज ने एनजी पाक नाम को 9-11, 11-4, 11-6, 11-7 से परास्त किया। तीसरे मैच में गणनसेकरन साथियान ने क्वान मान हो को 11-5, 11-13, 11-7, 14-12 से परास्त किया।

पहली डिवीजन के मैच में शरत ने एक बार फिर शुरुआत की और अमीन अहमदिन को 11-5, 9-11, 11-6, 11-6 से हराया। इसके बाद साथियान ने अर हुसैन होदादेई को 6-11, 11-4, 10-12, 11-7, 12-10 से मात दी।

तीसरे मैच में अमलराज ने नौशाद अलामियान को 18-16, 5-11, 11-9, 6-11, 11-9 से हराकर भारत की झोली में स्वर्ण डाला।


इस चैम्पियनशिप में एकल स्पर्धाएं गुरुवार से शुरू होंगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)