PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जल्द होगी जारी, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
PM Kisan Samman Nidhi की नई लिस्ट में नहीं है नाम, तो ऐसे करें शिकायत

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) को लेकर यह खबर काफी महत्वपूर्ण है। रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च 2021 से पहले देशभर के किसानों को 8वीं किस्त (8th installment) मिल सकती है। सरकार ने अब तक 7वीं किस्त किसानों (7th installment farmers)  के बैंक खाते में भेज चुकी है । 8वीं किस्त की घोषणा से किसान जितना जल्दी हो सके आवेदन कर दें और अगर आवेदन कर चुके हैं, तो अपना नाम चेक कर लें ।

आपको बता दें कि आवेदन करने और नाम चेक करने के लिए आपको किसी दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना होगा। यह काम घर बैठे ही कर सकते हैं आवेदन और इससे जुड़े अन्य काम भी कर सकते हैं। आपको यहां हम ऑनलाइन नाम चेक करने का तरीका बताने वाले हैं। मालूम को केंद्र सरकार इस योजना के तहत किसानों को तीन किस्तों में सलाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देती है।


ऐसे ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं अपना नाम चेक

-आपने आवेदन कर दिया है और 8वीं किस्त में आपका नाम शामिल है कि नहीं, यह जानना है तो आपको सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा ।

-इसके बाद आपको Farmers Corner के ऑप्शन पर जाना होगा ।

-यहां Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा । यहां क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जाएगा ।


-उस नये पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना होगा ।

-विकल्प चुनने के बाद आपको उसका नंबर वहां भरना होगा । इसके बाद Get Data पर क्लिक करना होगा ।

-Get Data पर क्लिक करते ही आपको पूरे ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी ।

-आठवीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको इस जगह पर मिल जाएगी ।

कैसे सुधारें गलती

-इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।  इसके बाद फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद बेनेफिशियरी स्‍टेटस पर क्लिक करें ।

-जिसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा ।

-आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें । इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें ।

-यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं ।

-अगर गलत है तो इसे सही करा सकते हैं ।

अगर आपका आवेदन किसी डॉक्युमेंट (आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता) की वजह से रुका है तो वह डॉक्युमेंट भी ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं ।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)