‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में नजर आएंगे PM मोदी, 5 भाषाओं और 180 देशों में होगा प्रसारित

  • Follow Newsd Hindi On  

डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में जल्द ही देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि इंटरनैशनल टाइगर्स डे के अवसर पर शो के स्टार बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत में वन्य जीव संरक्षण के लिए किए उपायों को लेकर उन्होंने खास कार्यक्रम शूट किया है।

इस शो में पीएम मोदी मशहूर शो प्रजेंटर से भारत की विशाल प्राकृतिक विविधता और प्रकृति संरक्षण उपायों पर भी चर्चा करते नजर आएंगे। इसका प्रोमो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सबसे पुराने नेशनल पार्क ‘कॉर्बेट नेशनल पार्क में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे।



आपको बता दें कि ‘मैन वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स ऐंड पीएम मोदी (Man Vs Wild with Bear Grylls & PM Modi)’ का ये स्पेशल एपिसोड 12 अगस्त को रात नौ बजे रिलीज होगा। इस एपिसोड में वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण बदलाव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित किया जाएगा। दिलचस्प यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स डोंगी पर बैठकर जंगल की नदी को क्रॉस कर रहे हैं और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

NBT

‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के पीएम नरेंद्र मोदी वाले एपिसोड पर बेयर ग्रिल्स ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी को भारतीय जंगलों के रोमांच भरे सफर पर ले जाना एक शानदार मौका है और विश्व के एक बेहतरीन नेता के साथ समय बिताने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जंगल हमें एहसास करवाता है कि हमें एक दूसरे की जरूरत है और दोनों को मिलकर मजबूत रहना है। मुझे पीएम के साथ समय बिताने की बेहद खुशी है और मुझे एक महान राष्ट्र का नेतृत्व करने वाले नेता के बारे में करीब से जानने का मौका मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है, ‘कई साल तक मैं प्रकृति, पहाड़ों और जंगलों के बीच रहा हूं….एक बार फिर जंगल में समय गुजारना बहुत ही शानदार अनुभव है, इस बार बेयर के साथ हूं, जिसमें कमाल की ऊर्जा है।’

बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी (विडियो से ली गई तस्वीर)

खबरों के अनुसार ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ का पीएम नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स वाला एपिसोड पांच भाषाओं (इंग्लिश, बंगाली, हिंदी, तमिल और तेलुगू) में आएगा और इसे 180 देशों में देखा जाएगा। इसे डिसक्वर नेटवर्क के सभी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी से पहले बेयर ग्रिल्स के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, केट विंस्लेट, रोजर फेडरर, जूलिया रॉबर्ट्स और अन्य कई हस्तियां भी नजर आ चुकी हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)