IND vs NZ: खराब शॉट लगाकर आउट हुए पंत तो नाराज हुए पीटरसन, बचाव में उतरे युवी

  • Follow Newsd Hindi On  
IND vs NZ: खराब शॉट लगाकर आउट हुए पंत तो नाराज हुए पीटरसन, बचाव में उतरे युवी

मैनचेस्टर। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत की बल्लेबाजी से नाखुश नजर आए तो वहीं युवराज सिंह ने भारतीय खिलाड़ी का बचाव किया। भारत को अंतिम-4 के एक बेहद रोमांचक मैच में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर न्यूजीलैंड ने 18 रनों से मात दी।

पंत नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन 56 गेंदों पर केवल 32 रन ही बना सके। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन स्पिन गेंदबाज मिशेल सेंटनर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए।


पीटरसन ने ट़्वीट किया, “कितनी बार हमने पंत को यह करते हुए देखा है????!!! इसी कारण उन्हें शुरुआत में टीम में शामिल नहीं किया गया था। दुखद।”

हालांकि, भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पंत का बचाव किया।

सिंह ने कहा, “उन्होंने केवल आठ वनडे मैच खेले हैं। यह उनकी गलती नहीं है वह सीखेंगे और बेहतर होंगे, यह दुख नहीं है। हालांकि, हमें अपने विचार साझा करने का अधिकार है।”

ये भी पढ़ें:

कोलकाता : धोनी के आउट होते ही मैच देख रहे फैन को लगा सदमा, मौके पर हुई मौत

World Cup 2019 : टीम इंडिया की हार से टूटा फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर दिखा ऐसा रिएक्शन

फैन की टी- शर्ट पर था पोलिटिकल मैसेज, ICC ने स्टेडियम से किया बाहर

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)