Poll of Exit Polls: महाराष्‍ट्र और हरियाणा में बीजेपी-शिवसेना की दिवाली, विपक्ष का दिवाला

  • Follow Newsd Hindi On  
Poll of Exit Polls: महाराष्‍ट्र और हरियाणा में बीजेपी-शिवसेना की दिवाली, विपक्ष का दिवाला

हरियाणा की 90 और महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर सोमवार को हुए चुनाव के बाद कई न्यूज़ चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल (Exit Poll) आ चुके हैं। इन एग्जिट पोल्स के रुझानों से यह साफ हो गया कि महाराष्‍ट्र और हरियाणा दोनों राज्यों में एक बार फिर NDA की ही सरकार बनती दिख रही है। अगर Exit Polls नतीजे सही साबित हुए तो यह निश्चित है कि 24 अक्‍टूबर को बीजेपी-शिवसेना की दिवाली मनेगी और एक बार फिर विपक्ष का दिवाला निकलेगा।

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के एग्‍जिट पोल्‍स


 

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के एग्‍जिट पोल्‍स

गौरतलब है कि बीजेपी जहां हरियाणा में 75 प्‍लस जबकि महाराष्ट्र में 225 सीटें जीतने का दावा कर रही है। जहां तक वोटिंग की बात है तो शाम 6 बजे तक महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 55.96% और हरियाणा की 90 सीटों पर 61.62% मतदान हुए हैं। हरियाणा में बीजेपी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि महाराष्ट्र में बीजेपी ने 150 और शिवसेना ने 126 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।


हरियाणा का चुनाव परिणाम (2014)

हरियाणा-2014 विधानसभा चुनाव
पार्टी सीट
बीजेपी 47
इनेलो 19
कांग्रेस 15
HJCBL 2
निर्दल 5
अन्‍य 2

बता दें, पिछली बार यानि 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्‍व में सरकार बनाई थी। दूसरे नंबर पर इनेलो रही जिसे 19 सीटें मिलीं थीं। कांग्रेस 15 सीटों पर सिमट गई और अन्‍य के हिस्‍से में केवल 9 सीटें आईं। अगर वोट प्रतिशत की बात करें ताे बीजेपी को 33.3%, इनेलो को 24.2% और कांग्रेस को 20 फीसदी वोट मिले थे।

महाराष्‍ट्र का चुनाव परिणाम (2014)

पार्टी सीट
बीजेपी 122
कांग्रेस 42
शिवसेना 63
एनसीपी 41
अन्‍य 20

2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बात करें तो राज्‍य में पहली बार बीजेपी (BJP) बिना शिवसेना (Shivsena) के साथ चुनाव लड़ी थी। 28.1% वोटों के साथ बीजेपी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। बहुमत से दूर रहने पर पुरानी सहयोगी शिवसेना (Shivsena) ने साथ मिलकर सरकार बनाया। शिवसेना (Shivsena) को 19.5 फीसद वोट मिले थे और उसे 63 सीटों से संतोष करना पड़ा था। 288 सदस्‍यों वाली महाराष्‍ट्र विधानसभा में भाजपा के 122, शिवसेना (Shivsena) के 63, कांग्रेस (Congress) के 42 और एनसीपी (NCP) के 41 सदस्‍य हैं। बाकी सीटें अन्य के खाते में गई थीं।

 


हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: न्यूज्ड ओपिनियन पोल में बीजेपी की बड़ी जीत, विपक्ष का सूफड़ा साफ

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)