राष्ट्र के नाम संबोधन पर PM मोदी का भाषण जांच के घेरे में, निर्वाचन आयोग ने गठित की समिति

  • Follow Newsd Hindi On  
राष्ट्र के नाम संबोधन पर PM मोदी का भाषण जांच के घेरे में, निर्वाचन आयोग ने गठित की समिति

निर्वाचन आयोग ने इस बात की जांच करने के लिए बुधवार को समिति गठित की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को अपने संबोधन ने में उपग्रह भेदी मिसाइल (ए-सैट) के सफल परीक्षण की घोषणा कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है या नहीं।

निर्वाचन उपायुक्त संदीप सक्सेना समिति के अध्यक्ष होंगे। ईसी ने हालांकि न तो समिति के अन्य सदस्यों के नाम बताए और न तो यही बताया कि जांच की मियाद कितने दिनों की होगी।


ईसी ने एक बयान में कहा, “आज (बुधवार) अपराह्न् इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रधानमंत्री के संबोधन से जुड़ा मामला भारत निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाया गया है। आयोग ने अधिकारियों की एक समिति को आदर्श आचार संहिता के आलोक में इस मामले की तत्काल जांच करने का निर्देश दिया है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)