प्रधानमंत्री के खिलाफ राहुल के आरोपों पर निर्वाचन आयोग पहुंची भाजपा

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)| केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ असत्यापित आरोपों के जरिए आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 प्रसाद ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमने पार्टी की तरफ से राहुल गांधी के खिलाफ एक शिकायत की। आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद कोई भी किसी भी नेता के खिलाफ झूठे, असत्यापित आरोप नहीं लगा सकता।”


वह गांधी के उस आरोप का जिक्र कर रहे थे, जिसमें वह कहते हैं कि मोदी ने भारतीय वायुसेना से रुपये चुराकर उद्योगपतियों को दे दिए।

प्रसाद ने कहा, “अहमदाबाद में राहुल गांधी ने एक बहुत ही मिथ्या, झूठा और शर्मनाक आरोप प्रधानमंत्री के खिलाफ लगाया था, जिसे मैं दोहरा नहीं सकता। यह स्पष्ट तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।”

उन्होंने कहा, “हमने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि वह इसे गंभीरता से ले और उचित कार्रवाई करे।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)