पीएम मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक, घरेलू उड़ान, ट्रेन समेत कई मुद्दों पर चर्चा के अनुमान

  • Follow Newsd Hindi On  
#NationalUnemploymentDay: जानें क्या है 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' जो कई दिनों से ट्रेंड कर रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर शीर्ष अधिकारियों और प्रमुख मंत्रियों के साथ एक बैठक की।

माना जा रहा है कि बैठक में तीन मई के बाद राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन समाप्त होने पर सरकार के समक्ष आने वाली विभिन्न परिस्थितियों के बारे में चर्चा की गई। एक जानकार सूत्र ने बताया कि संभावना है कि कठोर शर्तो के साथ सीमित घरेलू उड़ानों के संचालन के बारे में चर्चा की गई होगी।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और नागरिक उड्डययन मंत्री हरदीप पुरी इस बैठक में भाग लेने वाले महत्वपूर्ण सदस्य थे। साथ ही इस इस बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधान सचिव भी मौजूद थे।

बैठक में संभवत: प्रवासियों को उनके घर भेजने के लिए सीमित स्पेशल ट्रेनों को चलाने पर भी चर्चा हुई है। इसी क्रम में तेलंगाना से झारखंड के लिए शुक्रवार शाम पांच बजे ट्रेनें रवाना की जाएगी।

वहीं सरकार अन्य स्पेशल ट्रेनों को चलाने की संभावना पर भी विचार कर रही है, ताकि फंसे प्रवासी लोगों को उनके घर पहुंचाया जा सके। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को सुनिश्चित किया जाए।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)