प्रियंका ने भी किया तेजस्वी यादव की मुहिम का समर्थन, बोलीं- रोजगार की लड़ाई में युवाओं का दें साथ

  • Follow Newsd Hindi On  
Priyanka also supported Tejashwi Yadav's campaign

नौकरी की मांग को लेकर युवाओं की मुहिम को लगातार बड़े नेताओं का समर्थन मिल रहा है। इस कड़ी में आगे बढ़ते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा कि आज हमें युवाओं के रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देना चाहिए। इससे पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की इस मुहिम को समर्थन का ऐलान पहले ही कर चुके हेैं।

पिछले काफी दिनों से देशभर के युवा एसएससी (SSC), रेलवे (Railway) की रुकी हुई भर्तियों को शुरू करने, चयनित छात्रों को ज्वाइनिंग लेटर देने और सरकारी कंपनियों के विनिवेश के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में पूरे भारत के छात्रों ने कुछ दिन पहले 5 बजे शाम 5 मिनट के लिए थाली बजाई थी।


तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बेरोजगारी और सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के खिलाफ बिहार के लोगों से एकजुट होने की अपील की है। मंगलवार की रात 9 बजे अपने फेसबुक लाइव में तेजस्वी ने अपील की है कि बिहार के लोग बुधवार यानी 9 सितम्बर को 9 बजे रात में 9 मिनट तक के लिए घर के बल्ब-ट्यूबलाइट्स बंद कर दें और एक दीया, लालटेन या मोमबत्ती जलाएं।

आज प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मांग का समर्थन करते हुए लिखा, “इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है। अपनी रुकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है। आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है।”

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने छात्रों के समर्थन में क्रांतिकारी आह्वान करते हुए कहा है कि जब मुट्ठियां  बंध जाती हैं नौजवानों की,नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की। आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोजगारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज में आवाज मिलाएं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)